अलग अलग घटना मे किशोरी तथा महिला के साथ मारपीट तथा छेडछाड का आरोप

प्रतापगढ़। अलग अलग घटनाओ मे महिला तथा किशोरी के साथ छेडछाड का आरोप है। पहली घटना बबुरी गांव मे आरोपियो ने घर मे घुसकर महिला तथा किशोरी से मारपीट की तथा विरोध करने पर किशोरी की मां को जमकर मारापीटा। कोतवाली के बबुरी गांव निवासी जमील अहमद ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती एक जनवरी को शाम छः बजे उसकी पत्नी रूबाबुल तथा बेटी रूबीना 16 घर मे अकेली थी। इसी बीच गांव के आरोपी जामिद, शमसाद तथा भुइका एक राय होकर उसके घर हमलावर हो उठे। आरोपियों ने उसकी बेटी रूबीना को घर के अंदर घुसकर खींच लिया और बदनीयती से बाहर दरवाजे पर गिरा दिया। बेटी को अपमानित होता देख मां रूबाबुल दौडी तो उसे भी आरेापियो ने लाठी डंडे से मारा और गालीगलौज करते हुए जानलेवा धमकी भी दी। पीडित ने रविवार को कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना के बाबत तहरीर दी है। इधर मोठिन गांव के हरिकेश की पत्नी गीता मौर्य ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती इक्तीस जनवरी की शाम चार बजे गांव के सलीम तथा बसीर ने उसके घर घुसकर उसे मारापीटा तथा आरोपियो ने उसके साथ छेडछाड की। विरोध करने पर आरोपियो ने शिकायत करने पर जानलेवा धमकी भी दी। पीडिता ने घटना को लेकर पुलिस को तहरीर दी है। इस बाबत कोतवाल राकेश भारती का कहना है कि घटनाओ के बाबत तहरीर मिली है, जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। 

Related posts

Leave a Comment