प्रतापगढ़। लालगंज क्षेत्र के अडतीस मेधावियो के ऑल इण्डिया सैनिक स्कूल मे चयन को लेकर लोगों मे शैक्षिक क्षेत्र मे बने कीर्तिमान की जमकर सराहना दिख रही है। रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र के तहसील एवं आउटलाइन कोर्ट मुख्यालय लालगंज मे शिक्षण संस्थानो की सफलताओ से लोग शैक्षिक संसाधनो की मजबूती का सेहरा पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी व क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना को भी खुले मन से देते दिख रहे है। लोगों के मुताबिक प्रमोद तिवारी और विधायक मोना के द्वारा शिक्षण संस्थानो को आत्मनिर्भरता के क्षेत्र मे विधायक निधियों से लगातार एकमुश्त योगदान की अनोखी शुरूआत से ही नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र केा शिक्षा का हब बनने मे आशातीत सफलताएं मिलना जारी है। शिक्षाविद्ो के मुताबिक रामपुरखास मे पठन-पाठन के माहौल को बनाए रखने के लिए शांति का वातावरण भी सफलता का अहम पहलू साबित हो रहा है। ऑल इण्डिया सैनिक स्कूल मे सफलता का परचम लहराने वाले मेधावियो का सारस्वत सम्मान भी रविवार को भी जारी दिखा। गौरतलब है कि रामपुरखास मे ही लालगंज नगर के एक ही परिवार के चार मेधावियो ने आईएएस परीक्षा मे सफलता का परचम लहरा रखा है तो सांगीपुर मे भी मेधावी ने हाल ही मे हुई आईएएस की परीक्षा मे ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा का लोहा मनवाया है। वहीं रेहुआ लालगंज के ग्रामीण क्षेत्र से दो अनुसूचित जाति के सगे भाइयो ने आईआईटी मे नेशनल स्तर पर टॉपर्स का खिताब भी रचा है। मेढावां, रामगढ़ रैला गांव से इसी वर्ष मेधावियो ने पीसीएस परीक्षा मे सफलता का झंडा गाड़ा। यही नही न्यायिक क्षेत्र मे भी मेधावियो ने सफलताएं लालगंज के नाम दर्ज करा रखी है। इसके आधार के पीछे शिक्षाविद यह मानते है कि प्रमोद तिवारी ने शुरूआती दौर मे ही सांगीपुर मे राजकीय डिग्री कालेज और लालगंज तथा सांगीपुर मे राजकीय बालिका इण्टर कालेजो की स्थापना करा रखी है। वहीं विधायक बनने के बाद प्रमोद की पुत्री आराधना मिश्रा मोना ने क्षेत्र के बेलहा मे आईटीआई संस्थान को ले आने मे कामयाबी ली है। मोना मिश्रा के प्रयास से ही क्षेत्र मे राजकीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की भी स्थापना इसके शैक्षिक मजबूती का आधार बनी हुई दिख रही है। प्रमोद तिवारी और मोना रामपुरखास के लालगंज को शिक्षा का हब बनाए जाने के लिए प्रारंभिक से लेकर माध्यामिक और उच्च शिक्षा के क्षेत्र मे निरंतर नये संस्थानो के सूत्रवाहक भी बने नजर आया करते है। ऑल इण्डिया सैनिक स्कूल मे नगर के विद्या इंस्टीटयूट तथा सीपीएस माण्टेसरी ने चार दर्जन से अधिक नौनिहालो के लिए कर्नल तथा लेफ्टिनेंट बनाए जाने का स्वर्णिम मार्ग प्रशस्त किया है। नगर मे इन दोनो शिक्षण संस्थानो की शैक्षिक गुणवत्ता की आम आवाम से लेकर हर तरफ चर्चा भी देखी व सुनी जा रही है। इस बाबत पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी का कहना है कि सैनिक स्कूल मे राष्ट्रीय स्तर पर मेधावियो का चयन रामपुरखास के लिए राष्ट्र के समर्पण का गौरवपूर्ण क्षण है। वहीं विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि इन सफलताओ ने मेरी तथा मेरे पिता (प्रमोद तिवारी) के रामपुरखास को मजबूत शिक्षा का हब बनाने मे जोश तथा हौसला और नई ताकत सौपीं है।
Related posts
-
पहलगाम अटैक के बाद अब कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
पहलगाम हमले के एक दिन बाद जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के... -
‘भारत को डराया नहीं जा सकता, हम जोरदार जवाब देंगे’, बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, भारतीय वायु सेना... -
19 अप्रैल को होने वाला था PM मोदी का दौरा, अचानक किया गया रद्द
पहलगाम की खूबसूरत बैसरन घाटी, जो एक दिन पहले तक पर्यटकों से गुलजार थी, अब सुरक्षाकर्मियों...