‘वो दिखने में छोटा है, लेकिन करारा प्रहार’…Rohit Sharma

आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम मोहाली में पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल का 46वां मैच खेला गया। पंजाब ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। वहीं, मुंबई ने 18.5 ओवर में 216 रन बनाकर मैच जीत लिया। ईशान ने 75 रन और सूर्या ने 66 रन की पारी खेली। पंजाब के लिए लिविंगस्टन ने नाबाद 85 रन बनाए थे।200 से ऊपर का लक्ष्य हासिल करने के बाद रोहित ने कहा, “जब मैंने खेलना शुरु किया था, तब टी20 में 140 का स्कोर भी सुरक्षित होता था, लेकिन अब तो इस आईपीएल का औसत स्कोर 180 से अधिक है, तो 200 के स्कोर को आराम से चेज किया जा सकता है। सूर्या ने जो आज किया वह कई सालों से करते आ रहे हैं। उनका किशन ने भी बेहतरीन साथ दिया।”

रोहित ने तिलक और डेविड की तारीफ करते हुए कहा, “तिलक और डेविड ने काम को अंजाम दिया। सीजन से पहले हमने बात की थी कि हमें बिना डर के और बिना परिणाम की चिंता किए खेलना है। ईशान बस दिखने में छोटे हैं, लेकिन गेंद पर करारा प्रहार करते हैं। वह इसके लिए पूरी मेहनत भी करते हैं।” बता दें कि इस जीत के साथ मुंबई प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई है। इससे पहले वह सातवें स्थान पर थी। मुंबई ने 9 मैच में 5 जीत और चार हार के साथ 10 अंक हो गए हैं। मुंबई ने लगातार दो मैच जीतकर दमदार वापसी की है। वहीं, पंजाब को प्वाइंट्स टेबल में एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह छठे स्थान से सातवें स्थान पर खिसक गई है। पंजाब के 10 मैच में 5 जीत और 5 हार के साथ 10 अंक हो गए हैं।

Related posts

Leave a Comment