भाजपा सरकारी की जन विरोधी नीतियो से ऊबे लोग,इस बार सपा प्रत्याशियों के प्रति लोगों का भारी रुझान,

भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ इस बार उत्तर प्रदेश मे हो रहे नगर निकाय के चुनाव में आम जनता का हर वर्ग सपा प्रत्याशियों की तरफ देख रहा है और आने वाले 4 मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव में प्रयागराज के  मेयर प्रत्यासी अजय कुमार श्रीवास्तव को भारी समर्थन मिल रहा है ,उक्त बातें बारा विधानसभा समाजवादी पार्टी छात्र सभा के अध्यक्ष कुलदीप मिश्र ने कही श्री मिश्र ने आगे कहाकि
शंकरगढ़ कोराव मेजा भारतगंज सहित यमुनापार मे नगर निकाय चुनाव में इस बार सपा प्रत्याशियों को ही लोग अपना प्रतिनिधि चुन रहे है   आम जनता भाजपा सरकार की  जन विरोधी   सरकारी योजनाओं से पूरी तरह से आजिज आ चुकी हो   श्री मिश्र ने कहा कि गांवो में किसान  मजदूर बेहाल है युवाओ मे  बेरोजगारी की समस्या के चलते सुदूर ग्रामीण अंचल के युवा पढ़े लिखे हो कर भी मुंबई सूरत दिल्ली और देश के विभिन्न भागों में जाकर  नौकरी करने को मजबूर  हैं उनकी डिग्री पूरी तरह से बेकार हो चुकी है आगे  कहा कि इस बार  नगर निकाय के चुनाव में लोग सोच समझकर मतदान करेंगे और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजई बनाएंगे,जो अभी से दिख रहा है   वर्तमान भाजपा सरकार के दलालों को सबक मिलेगा, श्री मिश्र ने कहा कि भाजपा में इस बार नगर निकाय चुनाव में पैसा लेकर के टिकट बांटा गया है
 भाजपा के जो समर्पित पदाधिकारी
 जो  कई वर्षों तक पार्टी की  सेवा कर रहा है  उनको टिकट नहीं मिलाहै  वह खुद भाजपा प्रत्यासी को हराने के लिए एङी चोटी का जोर लगा रहे है   जिले से लेकर के ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी पूरी तरह से निराश है लोगों की दुत्कार और उनका ताना सुन रहे है , उन्होने आगे कहाकि नगर निकाय चुनाव के बाद जब परिणाम आयेगा तो भाजपा के तमाम पदाधिकारी जनता के साथ किये ब्यवहार और झूठे  जुमले का मतलब समझेंगे,  शंकरगढ मे मेयर प्रत्यासी किरण चौधरी सहित वार्ड 10 की सभासद प्रत्यासी रानी पाण्डेय और पार्षद प्रत्यासियो के समर्थन मे श्री मिश्र ने कहाकि लोग जात पात के चक्कर मे न पङे, और सपाश प्रत्यासी को जिताये, इस दौरान ब्रिजेश यादव जिला पंचायत सदस्य जसरा, बालकृष्ण यादव छोटू,अंकित पाल ,लाल साहब यादव ,सुनील विश्वकर्मा सहित लोगो ने सपा प्रत्यासियो को विजयी वनाने का आह्वान किया

Related posts

Leave a Comment