ज्योतिष पंचांग के अनुसार, 22 अप्रैल को धन, संतान, सुख और वैभव के कारक गुरु ग्रह मीन राशि से निकलकर मेष राशि में गोचर करेंगे। गुरु ग्रह का यह राशि परिवर्तन 12 साल के बाद हो रहा है। इस राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों पर सकारात्मक व नकारात्मक रूप से पड़ेगा। लेकिन 4 राशियां ऐसी हैं, जिनके भाग्य खुलने वाले हैं। बता दें कि गुरु ग्रह बृहस्पति अक्षय तृतीया के दिन मेष राशि में गोचर करेंगे। आइए जानते हैं, किन-किन राशियों पर पड़ेगा गुरु गोचर का शुभ प्रभाव?
मेष राशि
गुरु गोचर का शुभ प्रभाव मेष राशि के जातकों पर पड़ सकता है। इस दौरान आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी और व्यक्तित्व में निखार आएगा। गोचर की अवधि में अधिकांश क्षेत्रों में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। पदोन्नति व आय में वृद्धि के भी संकेत मिल रहे हैं। वैवाहिक जीवन में आ रही समस्याएं भी दूर होने की संभावनाएं हैं। अविवाहित लोगों को भी नए और अच्छे प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए गुरु गोचर का प्रभाव शुभ माना जा रहा है। इस दौरान कारोबार या व्यवसाय क्षेत्र में लाभ मिल सकता है। साथ ही आय में बढ़ोतरी के भी संकेत मिल रहे हैं। जो लोग नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें भी नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। गुरु गोचर की अवधि में सट्टा, लॉटरी में निवेश करना शुभ साबित होगा।
सिंह राशि
गुरु गोचर का शुभ प्रभाव सिंह राशि के जातकों पर भी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इस दौरान भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। साथ ही धर्म-कर्म के कार्यों में जातक का अधिक मन लगेगा। परिजनों के साथ किसी तीर्थ स्थल पर जाने का सौभाग्य प्राप्त होगा। जो छात्र विदेश में पढ़ाई का सपना देख रहे हैं, उन्हें भी इस दौरान सफलता प्राप्त हो सकती है।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए भी गुरु गोचर फलदाई माना जा रहा है। इस दौरान सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी, साथ ही पारिवारिक सुख प्राप्त होगा। भौतिक सुख प्राप्ति के भी संकेत मिल रहे हैं। साथ ही गुरु गोचर की अवधि में प्रॉपर्टी या वाहन खरीदारी के योग बन रहे हैं। व्यापार से जुड़े जातकों को भी इस दौरान अच्छा मुनाफा होगा, इसके अच्छे संकेत मिल रहे हैं।