प्रयागराज । भारतीय जनता पार्टी के नगर निगम महापौर के प्रत्याशी गणेश केसरवानी ने जनता के बीच में जाकर जन संपर्क कि आप जगह जगह पर उनका भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर राम भवन में व्यापारियों के समर्थन में आयोजित बैठक पर उन्होंने कहा कि मैं जिस पार्टी का कार्यकर्ता हूं उस पार्टी के कार्यकर्ता अपना जीवन राष्ट्र और समाज की सेवा के प्रति समर्पित करता है और इसीलिए मेरा पूरा जीवन समाज के कार्यों के प्रति और आपकी सेवा के लिए समर्पित रहा है क्योंकि राजनीति मेरा पेशा नहीं सेवा धर्म है और इस सेवा धर्म को और अच्छे से निभा सकूं आपका आशीर्वाद चाहिए इसके अलावा मुट्ठीगंज में जायसवाल समाज के द्वारा आयोजित बैठक में कहा कि जायसवाल समाज राष्ट्र और समाज के विकास के लिए हमेशा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अपना समर्थन करता रहा है और जायसवाल समाज के विकास के लिए मैं सदा प्रयत्न रहूंगा आगे लूकरगंज में आयोजित सिंधी समाज के सम्मानित लोगों ने भाजपा महापौर प्रत्याशी गणेश केसरवानी का जमकर स्वागत किया इस अवसर पर गणेश केसरवानी ने कहा कि सिंधी समाज का त्याग का योगदान देश नहीं भूल सकता और उनका दर्द आज भी भुलाया नहीं जा सकता क्योंकि देश के बंटवारे में सबसे बड़ा दर्द सिंधी समाज को मिला उस दर्द को दूर करने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखंड भारत के निर्माण के लिए अपने कदम बढ़ा दिए हैं
इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के सभी भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।
इस अवसर पर उन्होंने मुट्ठीगंज, रामभवन , बहादुरगंज, बांसमंडी, लूकरगंज, खुल्दाबाद, कीडगंज नई बस्ती, चंद्रशेखर आजाद पार्क, मदन मोहन मालवीय पार्क कीडगंज, मीरापुर ,करेला बाग, शास्त्री नगर, आदि स्थानों पर जनसंपर्क किया ।
इस अवसर पर पार्षद किरन जायसवाल, पदुम जायसवाल, जायसवाल समाज के अध्यक्ष अजितेश जायसवाल,राजू वैश्य, विजय वैश्य, मोनू गुप्ता, दिनेश विश्वकर्मा, अजय अग्रहरि, विजय पुर्शवानी, वरुण केसरवानी आलोक वैश्य, पार्षद अमन बलेचा, राजू पाठक ,गिरजेश मिश्रा , श्याम प्रकाश पांडे, धीरज केसरवानी, पार्षद प्रत्याशी नीरज कुमार केसरवानी, नीरज गुप्ता, विजय वैश्य, अभिलाष केसरवानी, विजय गौड़, एवं आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।