अभिषेक राज, बने माह मार्च, 2023 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी*
प्रयागराज । महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, सतीश कुमार द्वारा प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, मनीष कुमार गुप्ता एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झांसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 05 रेल कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।
पुरस्कृत कर्मचारियों में चन्दन साहू, वरि.खण्ड अभियन्ता/धौलपुर/आगरा मण्डल, राम लखन, ट्रैक मेंटेनर, नैनी/प्रयागराज मण्डल, चन्द्रवीर मीणा, वरि. टेक्नीशियन/कै एवं वै /झांसी/झांसी मण्डल, हेमन्त राजौरिया, टेक्नीशियन/ कै एवं वै /झांसी/झांसी मण्डल एवं अभिषेक राज, स्टेशन मास्टर/मैथा/प्रयागराज मण्डल शामिल हैं।
अभिषेक राज, को माह मार्च, 2023 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी के संरक्षा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया । अभिषेक राज दिनांक 21.03.2023 को मैथा 00-08 की पाली में कार्यरत थे तो गाड़ी सं. 15658 से आल राईट सिगनल का आदान प्रदान करने के दौरान इंजन से 14वें कोच में हैवी ब्रेक बाइडिंग देखी। इन्होंने तुरंत वाकी-टाकी से लोको पायलट एवं गार्ड को सूचित किया और ओएचई आफ कराकर गाड़ी को रूकवाया। गाड़ी मैथा व रूरा स्टेशन के मध्य किमी सं. 1051/25 पर खड़ी हुई। चेक करने पर पाया गया कि ब्रेक शू में आग लग गई है जिसे अग्निशामक यंत्र का प्रयोग कर आग पर काबू पाया गया।इस प्रकार इनके द्वारा त्वरित कार्यवाही कर एक संभावित बड़ी दुर्घटना को रोका गया।
इस प्रकार इन्होंने सतर्कता एवं पूर्ण लगन के साथ अपनी ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट सेवा की।