स्थानीय समस्याओं का निराकरण, सर्वोच्च प्राथमिकता* – अभिलाषा गुप्ता नंदी

महानगर के सीमा विस्तारित क्षेत्रों का महापौर ने किया स्थलीय निरीक्षण*
*जन संवाद स्थापित कर जानी आम जनों की समस्या*
प्रयागराज । महानगर के सीमा विस्तारित क्षेत्र बमरौली एवं मुंडेरा रेही कला, नीम सराय, हरवारा मुंडेरा बाजार, ट्रांसपोर्ट नगर आर.टी.ओ. चौराहा और प्रीतमनगर के मोहल्लों, कस्बों और सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में महापौर अभिलाषा गुप्ता ‘नन्दी’ ने सभी से संवाद स्थापित कर पेयजल, जल निकासी, साफ़-सफाई, स्ट्रीट लाइटों के मरम्मत एवं फिटिंग समेत अन्य समस्याओं को सुना, और सभी के प्रति हर सम्भव समयबद्ध निस्तारण हेतु सभी को आश्वस्त किया।
महापौर अभिलाषा नन्दी ने नगर निगम के इंटीग्रेटेड सेंट्रल कामण्ड कंट्रोल के सार्वजनिक टोल फ्री नम्बर 1920 के बारे में भी आम जनों को बताया, कि कैसे आप अपनी समस्याओं को यहाँ बता सकते हैं और संबंधित विभाग और अधिकारी आपकी समस्याओं पर त्वरित एवं उचित कार्यवाही करेंगें।
इस दौरान उन्होंने उक्त क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया और सभी क्षेत्रवासियों से अपील की कि, महानगर को स्वच्छ बनाने में हम सभी अपना पूरा सहयोग दें,जिससे हमारा शहर देश में स्वच्छता की मिशाल पेश कर सके।
इस दौरान भाजपा महानगर उपाध्यक्ष  अनिल केसरवानी , पूर्व महानगर कोषाध्यक्ष प्रेम नारायण केसरवानी , सदर गंगा पट्टी मण्डल अध्यक्ष दीनानाथ कुशवाहा , मुट्ठीगंज मण्डल अध्यक्ष किशोरी लाल जायसवाल , पार्षद दीपक कुशवाहा , पार्षद शिव कुमार आदि देवतुल्य क्षेत्रवासी जन उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment