प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को चेन्नई दौरे पर रहे, जहां पर उन्होंने एक स्पेशल सेल्फी ली। जिसकी जमकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से स्पेशल सेल्फी पोस्ट की है। दरअसल, इस सेल्फी में कोई और नहीं, बल्कि तमिलनाडु के इरोड का एक भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दिव्यांग कार्यकर्ता है।
PM मोदी ने मणिकंद की जमकर तारीफ की
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर स्पेशल सेल्फी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चेन्नई में मेरी मुलाकात भाजपा की तमिलनाडु इकाई के कार्यकर्ता थिरु एस मणिकंदन से हुई। वह कर्नाटक के इरोड के रहने वाले हैं और बतौर बूथ अध्यक्ष पार्टी के लिए काम करते हैं।
उन्होंने बताया कि मणिकंद दिव्यांग हैं और एक दुकान चलाते हैं। उनकी सबसे प्रेरक बात तो यह है कि वह अपनी रोजाना की कमाई के मुनाफे का एक बड़ा हिस्सा पार्टी को देते हैं।