आईपीएल के 16वें सीजन का 31 मार्च को होने वाला है। टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस का सामना चार बार खिताब जीच चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) से होगा। आईपीएल की तैयारी के लिए सीएसके के अधिकतर खिलाड़ी चेन्नई पहुंच चुके हैं। वह एमए चिदंबरम स्टेडियम में अभ्यास कर रहे हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से लगातार फोटो और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। इसी बीच, बुधवार (15 मार्च) को एक वीडियो सीएसके ने शेयर किया है, जिसमें टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नए अवतार में नजर आ रहे हैं।
धोनी टीम के अन्य तीन साथियों के साथ किसी विज्ञापन और प्रोमो की शूटिंग में लगे हैं। इस दौरान उनके हाथ में गिटार दिख रहा है। धोनी किसी रॉकस्टार से कम नहीं लग रहे। वह एक रॉकस्टार की तरह गिटार के साथ पोज दे रहे हैं। धोनी के साथ टीम के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़, ऑलराउंडर शिवम दुबे और तेज गेंदबाज दीपक चाहर मस्ती कर रहे हैं।हाल ही में चार बार की चैंपियन टीम ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें धोनी अभ्यास के दौरान शक्तिशाली शॉट लगा रहे थे। वह गेंद को लगातार चौके-छक्कों के लिए बाहर भेज रहे थे। चेन्नई द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया।