अतीक के 12 मददगारों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन ने इनकी सूची तैयार करने के साथ 20 संपत्तियां भी चिह्नित की हैं। इनके खिलाफ ध्वस्तीकरण के साथ जब्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी। उमेश पाल हत्याकांड के बाद जिला प्रशाासन की ओर से अतीक अहमद की पीछे से रहकर हर तरह की मदद करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की गई है।
जमीन तथा दूसरे धंधे में अतीक के सहयोगी रहे अन्य लोगों पर भी प्रशासन की नजर है। ऐसे 12 लोगों की सूची तैयार भी कर ली गई है। साथ ही गलत तरीके से बनाई गई 20 संपत्तियों की सूची भी तैयार कर ली गई है। इनमें से ज्यादातर पर निर्माण हो चुका है। इनके आपराधिक रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं।
डीएम संजय कुमार खत्री का कहना है कि इन्होंने अवैध तरीके से निर्माण कराए हैं, जिसे ध्वस्त किया जाएगा। यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि इन्होंने सरकारी जमीन पर भी निर्माण करा लिए हैं। ऐसी जमीन जब्त की जाएगी। डीएम का कहना है कि गलत तरीके से बनाई गई जमीन जब्त भी की जाएगी। जरूरी प्रक्रिया पूरी कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।