विदेश मंत्री ने दूसरे देशों को दिया भरोसा, जनऔषधि जैसी योजना को लागू करने में मदद करेगा भारत

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को साझेदार देशों को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) जैसी सार्वजनिक योजनाओं को लागू करने में मदद करने की पेशकश की। इस योजना में आम जनता की कम मूल्य में दवाओं तक पहुंच और उपलब्धता सुनिश्चित की जाती है। वह दिल्ली में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना पर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

सम्मेलन का आयोजन विदेश मंत्रालय, औषधि विभाग, रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने संयुक्त रूप से किया। इसमें भारत के 100 साझेदार देशों के मिशन प्रमुखों ने भाग लिया। पीएमबीजेपी पिछले आठ वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से समर्थित एक प्रमुख जन कल्याणकारी कार्यक्रम है। उन्होंने कहा,  सम्मेलन का उद्देश्य  हितधारकों को न्यायसंगत, समावेशी और धरती को सुरक्षित बनाने के लक्ष्य की दिशा में साथ काम करने को प्रेरित करना है। यही पीएम मोदी का विजन है।

विदेश मंत्री ने राष्ट्रीय दिवस पर एस्टोनिया के लोगों को बधाई दी
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को एस्टोनिया के राष्ट्रीय दिवस पर एस्टोनिया के विदेश मंत्री उर्मस रिंसालू और देश के लोगों को बधाई दी। जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, विदेश मंत्री उर्मस रिंसालू, एस्टोनिया की सरकार और लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई। इससे पहले बीते वर्ष सितंबर में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र के दौरान जयशंकर ने रिंसालू से मुलाकात की थी। इस दौरान एस्टोनिया में भारत का दूतावास खुलने के बाद जयशंकर और रिंसालू ने द्विपक्षीय सहयोगगहरा करने पर चर्चा की थी।

Related posts

Leave a Comment