विकास योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने मे जुटें कार्यकर्ता- रामलखन पटेल

प्रतापगढ़। सगरा सुन्दरपुर-क्षेत्र के तिना पूरे गिरधर सहाय में सोमवार को अपना दल एस के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बतौर मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री आवास विकास परिषद राम लखन पटेल ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को सुना।कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणों की सुविधा के मद्देनजर सरकार द्वारा बिभिन्न जन कल्याणकारी योजनाए चलाई जा रही हैं। उन्होने कहा कि योजनाओ का लाभ गांव की गरीब जनता को मिल रहा है। श्री पटेल ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर चतुर्दिक विकास के लिए कटिबद्ध है। उन्होने कार्यकर्ताओ को संगठित होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व को मजबूत बनाने का आहवान किया। श्री पटेल ने भरोसा दिलाया कि कार्यकर्ताओ की भावनाओ को राष्ट्रीय नेतृत्व तक पहंुचाया जाएगा। विशिष्ट अतिथि दिनेशमणि शुक्ल ने कहा कि पार्टी के संस्थापक सोनेलाल पटेल के सपनों को साकार करने के लिए संगठित होकर अनुप्रिया पटेल के हाथों को मजबूत करने पर बल दिया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जीतलाल पटेल ने किया। संचालन सुनील सिंह ने किया। बैठक का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष लल्लू पटेल ने किया। इस मौके पर पवन पटवा, रामचन्द्र वर्मा, सुधीर वर्मा, रामललन वर्मा, रामगोपाल वर्मा, बब्लू सिंह, अभिजीत गौतम, पप्पू सिंह, रामप्रकाश वर्मा, उदयभान वर्मा आदि मौजूद रहे। 

Related posts

Leave a Comment