Azan सुनकर Shehnaaz Gill ने रोका गाना

‘पंजाब की कैटरीना कैफ’ से ‘हिंदुस्तान की शहनाज गिल’ बनने का सफर तय करने वाली अभिनेत्री शहनाज गिल अपनी सादगी के लिए जानी जाती हैं। अभिनेत्री की इसी सादगी ने एक बार फिर से लोगों का दिल जीत लिया है। दरअसल, एक अवॉर्ड समारोह में शहनाज ने ‘अजान’ की आवाज सुनकर अपना गाना रोक दिया। इस पल को एक यूजर्स ने अपने फोन में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो पर देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया और यूजर्स अभिनेत्री के इस अंदाज के मुरीद हो गए।मुंबई में 22 फरवरी को लोकमत डिजिटल क्रिएटर अवार्ड्स समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें शहनाज गिल भी पहुंची थी। इस समारोह में अभिनेत्री को ‘लोकमत डिजिटल क्रिएटर अवार्ड्स’ से सम्मानित किया गया। शहनाज अपना अवॉर्ड लेने जब स्टेज पर गई, तब उनसे एक गाना गाने को कहा गया। उन्होंने जब अपना गाना शुरू किया, तभी पीछे अजान शुरू हो गयी। अजान की आवाज सुनकर अभिनेत्री ने अपना गाना बीच में ही रोक दिया। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शहनाज हाथ में माइक लिए सिर को नीचे झुकाकर स्टेज पर खड़ी हुई हैं और पीछे अजान सुनाई दे रही है। सोशल मीडिया यूजर्स अभिनेत्री के इस अंदाज के दीवाने हो गए।शहनाज गिल की तारीफ़ करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स वायरल वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर्स ने अभिनेत्री की वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘जब शहनाज़ को गाने के लिए कहा गया, तो वह रुक गईं क्योंकि प्रार्थना के लिए अज़ान कॉल की जा रही थी। यह अच्छी आत्मा की पवित्रता है, जो दूसरों और उनकी मान्यताओं के प्रति विचारशील है। शहनाज मेरे पास एक ही दिल है तुम कितनी बार इसे जीतोगी।’ एक अन्य ने वीडियो पर कमेंट किया, ‘यहीं वजह है कि लोग इनकी इज्जत करते हैं।’ अन्य सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट सेक्शन में रेड हार्ट इमोजी के अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment