निर्वाचन आयोग की ओर से दिया गया प्रशस्ति पत्र

प्रतापगढ़। गणतंत्र दिवस की पूर्व बेला पर तहसील सभागार मे एसडीएम द्वारा पिछले लोकसभा सामान्य निर्वाचन मे सराहनीय योगदान तथा निर्वाचन मे निष्पक्ष भूमिका के लिए कई विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया गया। तहसील सभागार मे आयोजित कार्यक्रम मे निर्वाचन मे महिला मतदाताओ के पंजीयन बढाने व भागीदारी को लेकर सराहनीय प्रयास के लिए रामपुरखास की बाल विकास परियोजना अधिकारी अनुपम मिश्रा को निर्वाचन आयोग की ओर से एसडीएम बीके प्रसाद द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। वहीं आयोग की ओर से ईओ सुभाषचंद्र सिंह, सुरेश यादव, रामलोचन त्रिपाठी, रामचंद्र त्रिपाठी, प्रदीप सिंह, आरक्षी दीपिका यादव, आरक्षी अंजू मौर्या, प्रधान आरक्षी मो. इसरार समेत निर्वाचन मे लगे बीएलओ तथा संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विकास मिश्र एवं अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव व संचालन रामलोचन त्रिपाठी ने किया। 

Related posts

Leave a Comment