युवा सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा निःशुल्क दवा वितरण किया गया

प्रयागराज । भारत विकास परिषद एवं युवा सामाजिक सेवा संस्थान के द्वारा  मंगलवार को  09.00 बजे से 11 बजे तक ऋषि कुल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा विद्यालय न्याय मार्ग अशोक नगर प्रयागराज में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में  कुशल डॉक्टरों द्वारा  डॉ नागेन्द्र पांडे, डॉ अर्चना पाण्डेय और नेत्र डॉ पंकज ने किया गया 200 से अधिक बच्चों ,पुरुषऔर महिलाओं का नेत्र परीक्षण,निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और निःशुल्क दवा वितरण किया गया शिविर में उपस्थित सचिव आलोक शुक्ल,शिव नंद गुप्ता, अरुण जसवाल डॉ शीला त्रिपाठी अमित शुक्ल मीरा सिंह मनीष दुबे , रेखा आदि उपस्थित रहे।
 संस्था के प्रबन्धक/सचिव आलोक शुक्ला ने डॉक्टरों और स्कूल के अध्यापक को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts

Leave a Comment