स्वस्थ शरीर के स्वच्छता जरूरी लोक सम्पर्क ब्यूरो द्वारा चलाया गया सात दिवसीय स्वच्छता अभियान सम्पन्न

 

प्रयागराज 28 जनवरी। स्वच्छता के प्रति जन-जन को जागरूक करने के उद्देश्य से माघमेले में पिछले सात दिनों से चल रहा सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो का स्वच्छता जागरूकता अभियान आज सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम में संगोष्ठी विभिन्न प्रतियोगिताएं जादू का कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता अपनाये जाने पर जोर दिया गया। आज के कार्यक्रम में विभिन्न केन्द्रीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। जिनमें कौडिहार ब्लाक के कादीपुर की प्रमिला देवी और कमला देवी को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारत स्काउट एण्ड गाइड प्रयागराज और कौशाम्बी से आये स्काउट और गाइड के बीच नारा निबन्ध कविता और नुक्कड नाटक प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं जिसमें आशीष कुमार, विकास कुमार, प्रिंस पटेल, रामदेव यादव, कार्तिक कुमार, विकास, मशाहिद अब्बास, एखलाक को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विभाग द्वारा चलाये गये सात दिवसीय स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में भारत स्काउट एण्ड गाइड के जिला संगठन कमिश्नर वेद प्रकाश भगत, माघमेले के सेक्टर दो के मेडिकल आफीसर डाॅ0 नायाब, यूपीएनपी के कोआर्डिनेटर विशाल छारी, आयुष के अनुसंधान अधिकारी डाॅ0 रमेश प्रसाद ने उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की शुरूआत हमें अपने घर से करनी चाहिए और उसके बाद समाज को भी इसके प्रति जागरूक किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का परिणाम यदि देखना हो तो माघमेले के विशाल क्षेत्र में देखा जा सकता है जहां पर जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष प्रबन्ध करके स्वच्छता का साम्राज्य स्थापित किया गया।

इस अवसर पर विभाग के सहायक निदेशक आरिफ रिज़वी ने बताया कि 22 जनवरी से शुरू हुए इस अभियान में स्वच्छता की अलख जगाने में विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों स्कूल कालेजों और स्काउट एण्ड गाइड के सदस्यों के सहयोग को नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि माघमेले में विभाग का शिविर 10 फरवरी तक जारी रहेगा जिसके माध्यम से केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता रहेगा। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो के तकनीकी सहायक राजेश बरनवाल तथा कार्यालय सहायक राम मूरत विश्वकर्मा के सहयोग से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जादूगर योगेन्द्र कुमार द्वारा मनोरंजक तथा ज्ञानवर्द्धक जादू कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को अपने परिवार को स्वस्थ रखने के लिए स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

Related posts

Leave a Comment