अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में रविवार को भारत का सामना इंग्लैंड से होगा। इससे पहले भारत के स्टार एथलीट और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जेवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों और स्टाफ से मुलाकात की। नीरज भी फिलहाल पोटचेफ्स्ट्रूम में हैं। ऐसे में उन्होंने फाइनल जैसे अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम को सकारात्मक रहने के टिप्स दिए। बीसीसीआई ने इसकी तस्वीरें शेयर की हैं।