नाज़रेथ अस्पताल में 74वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

 प्रयागराज । नाजरेथ अस्पताल में 74वाँ गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन सुबह 9:00 बजे शुरू हुआ। इस समारोह में विशेष अतिथि  राजेश मिश्रा , उपश्रमायुक्त, प्रयागराज एवं   कुँवर पंकज , मुख्य राजस्व अधिकारी, प्रयागराज की उपस्थिति में एक आत्मा जागृत प्रार्थना गीत के साथ शुरू हुआ। रेव0 फादर विपिन डिसूजा, प्रशासक, नाज़रेथ अस्पताल ने माननीय अतिथियों को सौहार्दपूर्ण रूप से स्वागत किया। तदुपरान्त अन्य गणमान्य व्यक्तियों एवं नाजरेथ परिवार की उपस्थिति में  विशेष अतिथियों ने ध्वजारोहण किया एवं राष्ट्रीय गान सभी उपस्थित जनों के द्वारा उत्साहपूर्वक रूप से गाया गया ।
 विशेष अतिथियों ने उपस्थित लोगों को इस पर्व के महत्व को अपने भाषण के माध्यम से बताते हुए कहा कि हम सभी को भारतीय होने और देश के सभी क्षेत्रों में अपार उपलब्धि और विकास पर गर्व करना चाहिए। बाबा भीमराज अम्बेडकर जी को श्रद्धानमन के साथ याद किया गया और उनकी भारतीय संविधान की रचना को सराहा जिसके कारण हम सब भारतीयों को इस संविधान से सभी मूल अधिकार प्राप्त हुए और प्रत्येक भारतीयों की अपनी कार्यशैली एवं योगदान से हमारा भारत आज विश्व प्रसिद्ध देश बन गया है।
विशेष अतिथियों को डॉ० आर पी शुक्ला एवं  अखिल पटनायक, अतिरिक्त प्रशासक ने विशेष अतिथियों को उनके सम्मान में एक स्मृति चिन्ह भेंट किया। नाज़रेथ अस्पताल के गायक मण्डली द्वारा एक सुन्दर देशभक्ति गीत गाया गया। सिस्टर अल्विना सीएसएन प्रधानाचार्या नाजरेथ स्कूल ऑफ नर्सिंग द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के तदुपरान्त जलपान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Related posts

Leave a Comment