लालगोपालगंज। भगवान श्रीराम की कर्म भूमि श्रृंगवेरपुर धाम ब्लाॅक अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अंधियारी के पाठक का पूरा गांव में जन्मे जगतगुरू शंकराचार्य देवमुरारी की 525वीं पुंयतिथि विधि विधान से मनाई गई। श्रृंगवेरपुर पीठाधीश्वर संत स्वामी रामप्रसाद दास शास्त्री की उपस्थिति में देवमुरारी के चित्र पर माला व पुयपांजली अर्पित की आशीष मांगा। इस अवसर पर ग्रामीणों के साथ साधुसंत आदि लोग उपस्थित रहे।
बतौर मुख्य अतिथि रामप्रसाद दास शास्त्री जी महाराज ने बताया कि देव मुरारी जी का मठ पूरे देश में अनगिनत संख्याओं में संचालित है। कहा कि इस पाठक का पूरा गांव के एक गरीब परिवार में देवमुरारी छोटी सी उम्र में उम्र से तपस्या कर जगतगुरू शंकराचार्य की उपाधि प्राप्त किया। 109 की आयु तक सनातम धर्म की सेवा करते रहे। आगे बताया कि प्रयाग में जो बांध बनाया गया है वह बांध महाराज जी के ही द्वारा निर्मित किया गया था। विशिष्ठ अतिथि गुजरात से पधारे संत स्वमी रामदास जी महाराज ने राम कथा का रसपान कराया। संचालन एडवोकेट कुलदीप नारायण त्रिपाठी द्वारा किया गया। जबकि अतिथियों का आभार राम विश्राम धाम श्रृंगवेरपुर धाम के उतराधिकारी जानकीदास जी महाराज ने संतमहात्माओं एवं उपस्थित ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट अटल तिवारी ,ब्रह्मलाल पाठक, रामेश्वर पाठक, बबलू पाठक, अविनाश पाठक, राजू पाठक, जगमोहन पांडेय, लालचंद तिवारी आदि सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।