उमरे के जूही यार्ड में लगाया गया भारतीय रेल का प्रथम आधुनिक अग्निशमन सिस्टम

प्रयागराज ।
भारतीय रेल का प्रथम आधुनिक अग्निशमन सिस्टम उत्तर मध्य रेलवे के जूही यार्ड में लगाया गया
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल के कानपुर स्थित जूही यार्ड में सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग द्वारा भारतीय रेल का प्रथम आधुनिक सीज़फायर मेक अग्निशमन सिस्टम लगाया गया। यह सिस्टम जूही यार्ड के सभी 4 केबिनों के सिग्नल उपकरण कक्षों में लगाया गया।
यह सिस्टम आग को अतिशीघ्र पहचानने एवं तत्क्षण बुझाने में सक्षम है। यह दो प्रकार से अग्नि शमन करता है। यह सिस्टम अग्निशमन हेतु प्रयोग की जाने वाली सर्वोत्तम गैस हाइड्रोफ्लोरोकार्बन HFC227EA पर आधारित है।
अग्निशमन के अतिरिक्त यह सिस्टम आग की सूचना मोबाइल पर देने में भी सक्षम है। प्रधान मुख्य संकेत एवम दूरसंचार इंजीनियर  एम. के. बेउरा के नेतृत्व में वरिष्ठ सिगनल व दूरसंचार इंजीनियर  शान्तनु गुप्ता ने अपनी टीम के साथ मिलकर यह कार्य सम्पन्न कराया।

Related posts

Leave a Comment