मौनी अमावस्या पर संतों ने किया स्नान, जगह-जगह हुए भंडारे

प्रयागराज। मौनी अमावस्या पर्व पर शुक्रवार पर संतों ने त्रिवेणी में डुबकी लगा पुण्य का लाभ उठाया और साथ ही अपने शिविरों में भण्डारे का आयोजन भी किया। दिनभर चले भण्डारे में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भण्डारे का प्रसाद चखा।
मौनी अमावस्या पर प्रभाकर जी महाराज अपने भक्तों के साथ त्रिवेणी संगम में स्नान किया। स्नान करते हुए उन्होंने त्रिवेणी की पूर्जा अर्चना की और अमावस्या के पूर्णफल के बारे में भक्तों को बताया। इसी प्रकार जगत गुरू विनैका बाबा ने भी इस पावन अवसर पर अपने शिविर में भण्डारे का आयोजन किया। जिसमें हजारों की संख्या में साधु महात्माओं ने प्रसाद ग्रहण किया। अमावस्या पर्व पर कान्सनेस सोसाइटी नई दिल्ली द्वारा सेक्टर नं० ५ में सद्गुरू कृष्णानंद के सानिध्य में पूजा पाठ व दीक्षा का आयोजन किया गया और शिविर में सुंदर कांड का पाठ किया गया। इस अवसर पर संस्था की परमाचार्या आशा दीदी द्वारा भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

Related posts

Leave a Comment