मकर संक्रांति पर बाबा रामशरण धाम में रंगा रंग कार्यक्रम

प्रयागराज।
विकाश खण्ड मऊ आइमा के अंतर्गत ग्राम सभा चोरबोरवा में स्थित बाबा रमाशरण धाम के संचालक डॉ0 विजय पटेल अघोरी ने लगातार तीन वर्ष रजाई वितरण करने के बाद इस वर्ष से तीन पग जमीन दान देने का बीड़ा उठाया है।उक्त कार्यक्रम दूर दराज से आये हुए कुशल नृत्य कलाकरों द्वारा राधा कृष्ण व शिव पार्वती का मनमोहक नृत्य पेश किया गया जिससे धाम में उपस्थित लोगों द्वारा अभिवादन व प्रशंशा की गई।डॉ0 विजय ने बताया कि भारत का रहने वाला कोई भी ब्यक्ति हो हम उसे तीन पग जमीन दान देने के लिए बाध्य हैं।

Related posts

Leave a Comment