मकर सक्रांति पर श्रृंगवेरपुर में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

इंस्टॉल लगाकर राहगीरों को कराया खिचड़ी का भोज
लालगोपालगंज/ प्रयागराज मंगलवार को स्थानीय श्रृंगवेरपुर गंगा घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई आस्थावानो ने मां सांता और श्रृंगी मंदिर में पूजन अर्चन कर सुख-समृद्धि की कामना किया भीड़ के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम चाक-चौबंद कर रखा था पौराणिक अखियांनो के अनुसार श्रृंगवेरपुर धाम में मकर संक्रांति स्नान का विशेष महत्व है रविवार को पौ फटते ही घाट पर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ना आरंभ हो गया था सूरज की छटा बिखरने के साथ घाट पर तिल रखने की जगह नहीं बची थी हर कोई जल्द से जल्द डुबकी लगाने को आतुर दिखा मां सांता श्रृंगी ऋषि मंदिर में भी आस्थावानो की भीड़ जुटी थी पूजन अर्चन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई दोपहर तक हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया
सुरक्षा के लिहाज से चौकी प्रभारी राकेश मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहें वही मकर संक्रांति पर्व को लेकर लाल गोपालगंज कस्बे में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया भाजपा नेता जगदीश प्रसाद पटेल बबलू मोदनवाल के अगुवाई में सुबह से शाम तक खिचड़ी भोज चलता रहा इस दौरान ननके मोदनवाल, रमेश पटेल, कमलेश पटेल, राजाराम सरोज , आशीष केसरवानी आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment