भारतीय टीम में मौजूदा समय में कप्तानी को लेकर काफी चुनौतियां हैं। महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के कप्तानी से हटने के बाद से अब बीसीसीआई स्प्लिट कैप्टेंसी पर विचार कर रहा है। हालांकि, छह-सात साल पहले भी ऐसा समय आ चुका है जब टीम इंडिया में स्प्लिट कैप्टेंसी हुआ करती थी। तब टेस्ट में कप्तान विराट कोहली थे, जबकि वनडे-टी20 की कमान धोनी संभाल रहे थे। तब ऐसा वक्त भी आया था जब कोहली वनडे-टी20 में कप्तानी संभालने को बेताब थे। ऐसा हम नहीं बल्कि भारतीय टीम के फील्डिंग कोच रहे आर श्रीधर ने अपनी किताब ‘कोचिंग बियॉन्ड- माई डेज विद द इंडियन क्रिकेट टीम’ में लिखा है।