प्रयागराज । हंडिया तहसील के सैदाबाद कस्बा में बनी शाही मस्जिद को आज लोक निर्माण विभाग द्वारा गिरा दिया गया बता दे की शेरशाह सूरी द्वारा निर्माण किया गया सैकड़ों वर्ष पुरानी मस्जिद लोक निर्माण विभाग द्वारा गिराई गयी । शेर शाह सूरी के जमाने की मस्जिद रोड चौड़ीकरण जद मे आने से सोमवर को स्थानीय पुलिस व लोक निर्माण विभाग द्वारा गिरा दिया गया । मस्जिद में पांचो वक्त की नमाज अदा की जाती थी ईद व बकरीद व जुमे की नमाज भी अदा की जाती है बता दे की लोक निर्माण विभाग द्वारा हंडिया से प्रयागराज तक रोड चौड़ीकरण किया जा रहा है जिसमें सैकड़ों वर्ष पुरानी शाही मस्जिद भी चौड़ीकरण में आ रही थी मस्जिद इंतजा मियां के लोग उच्च न्यायालय इलाहाबाद में राज सरकार के विरुद्ध पिटीशन दाखिल की थी शाही मस्जिद को उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 16/08/2022 को राहत देने से मना कर दिया गया था दोनो पक्षों की सुनवाई के बाद उच्च न्यायालय ने मस्जिद को अवैध कब्जे की भूमि बताई थी। लोक निर्माण विभाग द्वारा दिनांक 5/1/2023 को शाही मस्जिद पर नोटिस चस्पा कर मस्जिद इंतजामियां को मस्जिद निर्माण हटाने के लिए कहा गया था। इसके बाद सोमवार को मस्जिद गिरा दी गयी। क्षेत्राधिकारी हंडिया पुलिस बल के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौजूद थे।
Related posts
-
सुरबल साहनी का सूखा अमृत सरोवर: ग्राम प्रधान की लापरवाही का प्रतीक
प्रयागराज।शंकरगढ़ विकासखंड के ग्राम सभा सुरबल साहनी में बना अमृत सरोवर आजकल चर्चा का विषय बना... -
अवैध सिलिका सैंड खनन पर प्रशासन का सख्त प्रहार,खनन माफियाओं में हड़कंप
प्रयागराज जनपद के यमुनानगर में अवैध सिलिका सैंड खनन, क्रशिंग और भंडारण पर प्रशासन ने बड़ी... -
सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, प्रयागराज का वर्ष 2024-25 का वार्षिक निरीक्षण का कार्यक्रम आयोजित
आज दिनांक 27.04.2025 को केंद्रीय चिकित्सालय, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, प्रयागराज...