प्रयागराज।
नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज, के आदेश के अनुपालन में दिनांक 28-12-2022 को वार्ड 20 नैनी खान चौराहे से महेवा रोड जाने वाली दुकानों पर, झूसी पुलिस चौकी से यादव चौराहा तक, जोन-3 कटरा राजापुर क्षेत्र में लगभग 50 दुकानो से, वार्ड 14 हासिमपुर, वार्ड 17 दारागंज में प्रतिबंधित पॉलिथीन की कार्यवाही की गई। इस दौरान लगभग 12Û36 कुंतल प्रतिबंधित पॉलीथिन तथा थर्माकोल प्लेट जब्त कर रू0-65,340Û00 जुर्माना किया गया व नैनी में एक प्रतिष्ठान सील कर दिया गया कार्यवाही के दौरान अपर नगर आयुक्त श्रीमती रत्नप्रिया ,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0अभिषेक सिंह, पर्यावरण अभियंता उत्तम कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार विनय द्विवेदी, जोनल अधिकारी जे पी मौर्य, मुख्य सफ़ाई एवं खाद्य निरीक्षक जितेन्द्र गांधी, एस एस गुप्ता, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक डी पी सिंह, अश्वनी वर्मा, कृष्ण राज चंद्राकर व नैनी थाने से भारी पुलिस बल मौजूद रहा।