बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में शुमार नीना गुप्ता ने बीते कुछ साल में अपने काम से दर्शकों के दिलों में अलग जगह बनाई है। अपने बेहतरीन काम के चलते नीना कई अवॉर्ड शो में नॉमिनेट की गईं। हाल ही में नीना एक अवॉर्ड लेते हुए बेहद कंफ्यूज नजर आईं, जिसके बाद वह अपनी इस हरकत पर खूब हंसीं। दरअसल, हाल ही में फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स हुए, जिसमें नीना गुप्ता को कई कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया। इस दौरान नीना गुप्ता को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया, जिसे लेते समय वह बहुत कंफ्यूज हो गईं कि उन्हें किस सीरीज के लिए यह अवॉर्ड दिया गया। अवॉर्ड लेने के बाद जब उन्होंने स्पीच शुरू की तो वहां पर मौजूद दर्शकों ने उन्हें टोका, जिसका मजेदार वीडियो मसाबा गुप्ता यानी नीना गुप्ता की बेटी ने शेयर किया।
नीना गुप्ता ने जीता बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड
नीना गुप्ता ने फिल्म फेयर ओटीटी में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है, जिसके बाद उन्होंने अवॉर्ड लेते हुए कहा कि यह अवॉर्ड मुझे मसाबा के लिए मिला है न.. मसाबा मसाबा। नीना गुप्ता की बातें सुनकर वहां मौजूद दर्शकों ने उन्हें टोका, जिसके बाद अभिनेत्री बेहद कंफ्यूज हो गईं।
कई बार हुईं नॉमिनेट
दरअसल, मंच पर स्पीच के दौरान दर्शकों ने उन्हें टोकते हुए कहा कि यह अवॉर्ड आपको पंचायत 2 के लिए दिया गया है। यह सुनकर नीना बेहद कंफ्यूज नजर आईं। उन्होंने कहा कि मैंने यह अवॉर्ड किसके लिए जीता है, पहले मुझे यह बताइए। तभी वहां मौजूद शो के होस्ट मनीष पॉल ने हंसते हुए कहा कि नीना को इतनी बार नॉमिनेट किया गया कि वह कंफ्यूज हो गई हैं। हालांकि, मनीष पॉल के साथ शो को होस्ट कर रहीं गौहर खान ने नीना गुप्ता की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक स्टार हैं। इसके बाद मनीष पॉल ने बताया कि आपको यह अवॉर्ड पंचायत 2 के लिए दिया गया है।
कंफ्यूजन दूर होने पर हंसीं नीना गुप्ता
इसके बाद नीना गुप्ता इशारा करते हुए कहा कि लेकिन इसमें तो मसाबा मसाबा.. ओह! अच्छा मैंने यह अवॉर्ड पंचायत 2 के लिए जीता है। ओ माय गॉड। मैं चाहती हूं कि मैं दोनों के लिए अवॉर्ड जीतूं, लेकिन ऐसा तो हो नहीं सकता है, लेकिन ठीक है। हो सकता है कि मसाबा का चांस है, अभी मसाबा मसाबा में। मम्मी तो हूं ही न। थैंक्यू, मैंने तो बहुत गड़बड़ कर दी आज, चलिए कोई बात नहीं। तो यह अवॉर्ड मुझे पंचायत 2 के लिए दिया गया है।