डीएम द्वारा उत्कर्ष क्लासेस का प्रयागराज में तीन नए ऑफलाइन सेंटर का भव्य शुभारंभ किया गया

6 दिवसीय मेगा कॉउन्सलिंग सेमिनार में हजारों विद्यार्थियों ने किया नामांकन
प्रयागराज। उत्कर्ष क्लासेस द्वारा त्रिवेणी संगम धरा प्रयागराज में 13 दिसंबर को तीन नए ऑफलाइन सेंटर्स का भव्य उद्घाटन जिलाधीश संजय खत्री, जिला परिवीक्षा अधिकारी पंकज मिश्रा, उत्कर्ष क्लासेस के संस्थापक एवं निदेशक डॉ. निर्मल गहलोत, सह-संस्थापक तरुण गहलोत, करेंट अफेयर्स विषय के विशेषज्ञ कुमार गौरव, श्रीमती करुणा गहलोत एवं श्रीमती अनिता गहलोत द्वारा प्रयागराज ऑफ़लाइन सेंटर्स के समस्त गुरुजनों की उपस्थिति में किया गया। प्रयागराज में ऑफलाइन कक्षाओं की शुरुआत करते हुए संस्था ने प्रथम चरण के तहत तीन ऑफलाइन सेंटर्स स्थापित किए हैं। इसके अंतर्गत मिश्रा भवन चौराहा, सिविल लाइंस स्थित ऑफलाइन सेंटर में सिविल सेवा परीक्षाओं के बैच तो वहीं मनमोहन पार्क, कटरा स्थित एल. के. टॉवर और कर्नल गंज स्थित सेंटर पर विभिन्न एकदिवसीय परीक्षाओं के ऑफलाइन बैच शुरू किए जा रहे हैं।
 शुभारंभ अवसर पर 6 दिवसीय मेगा कॉउन्सलिंग सेमिनार प्रारंभ
उत्तर प्रदेश में पहली बार अपने ऑफ़लाइन कक्षाओं की शुरुआत करते हुए संस्था द्वारा 6 दिवसीय मेगा कॉउन्सलिंग सेमिनार का आयोजन भी रखा गया है जहाँ विद्यार्थियों को प्रमुख विषय विशेषज्ञों द्वारा कॉन्स्टेबल परीक्षा से लेकर आईएएस स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की सफल रणनीति, तनावमुक्त जीवन जीने के तरीकों पर मार्गदर्शन के अलावा उत्कर्ष क्लासेस के ऑफलाइन एवं ऑनलाइन बैचेज की विशेषताओं सहित संपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की जाएगी। सेमिनार में भाग लेने के लिए हजारों की संख्या में विद्यार्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण करवा दिया है जो अभी भी जारी है। इसी कड़ी में सेमिनार के प्रथम दिन विद्यार्थियों ने उत्कर्ष क्लासेस के समस्त प्रतिनिधियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
सेमिनार के दौरान विशेषज्ञों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी संबंधी विद्यार्थियों की कई जटिल एवं सामान्य जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। इस दौरान जैसे पढ़ाई में मन नहीं लगना, नकारात्मक विचार आना, एकाग्रता की कमी अथवा कंटेट भूल जाने जैसी अधिकांश विद्यार्थियों की सामान्य समस्याओं को दूर करने के सटीक उपायों सहित बार-बार मिलने वाली असफलताओं के बावजूद स्वयं को हमेशा सकारात्मक रखने के गुरुमंत्र दिए गए।
विद्यार्थियों के प्रश्न एवं जिज्ञासाओं पर प्रतिक्रियाएँ देते हुए विशेषज्ञों ने ऑफलाइन एवं ऑनलाइन कक्षाओं में सार्थक अंतर बताए और कोचिंग तथा सेल्फ स्टडी के संबंध में महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर अपने विचार प्रकट किए। सेमिनार में भाग लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को आगामी वर्ष का एक कैलेंडर, सामान्य अध्ययन (जीएस) के महत्त्वपूर्ण प्रश्नों की एक पुस्तिका और एक पेन निःशुल्क भेंट किया गया।
शुभारंभ ऑफर के तहत 13 से 21 दिसंबर तक कोर्स शुल्क में विशेष छूट
सेमिनार के दौरान संस्था निदेशक डॉ. गहलोत ने प्रयागराज में उत्कर्ष क्लासेस के ऑफ़लाइन सेंटर्स के शुभारंभ अवसर पर डिस्काउंट संबंधी विशेष ऑफर की घोषणा की जिसके तहत 13 से 21 दिसंबर तक ऑफलाइन बैच में प्रवेश लेने या घर बैठे उत्कर्ष एप से ऑनलाइन कोर्स (लाइव फ्रॉम प्रयागराज क्लासरूम) प्राप्त करने पर शुल्क में विशेष छूट दी जाएगी। इसके अलावा उत्कर्ष एप के ऑनलाइन विद्यार्थियों को ऑफलाइन कोर्स में प्रवेश लेने पर भी अतिरिक्त छूट प्रदान की जाएगी।
प्रयागराज में शुरू होने वाले ऑफ़लाइन कोर्सेस
प्रयागराज में ऑफ़लाइन बैचेज की जानकारी देते हुए बताया गया कि 21 दिसंबर से विभिन्न ऑफलाइन कोर्सेस की शुरुआत हो जाएगी। इसके तहत 21 दिसंबर से एसएससी प्री फाउंडेशन, 22 दिसंबर से यूपी कॉन्स्टेबल, यूपी एसआई तथा आरओ/एआरओ फाउंडेशन, 23 दिसंबर से यूपी टेट (फर्स्ट एंड सेकंड लेवल), 24 दिसंबर से सुपर टेट (लेवल फर्स्ट प्राइमरी) और आगामी 4 जनवरी से यूपीएसएसएससी पीईटी के बैच प्रारंभ किए जाएँगे। इन सभी कोर्सेस के लिए एडमिशन प्रारंभ हो चुके हैं।
एक दिवसीय परीक्षा स्तर के प्राइज टेस्ट 13 से 16 दिसंबर तक
सेमिनार के अंतर्गत विद्यार्थियों के समसामयिकी ज्ञान को बढ़ाते एवं अपडेट करते हुए 13 से 18 दिसंबर तक करेंट अफेयर्स पर आधारित प्राइज टेस्ट भी आयोजित किए जा रहे हैं जिसके तहत 13 से 16 दिसंबर तक एक दिवसीय प्रतियोगी परीक्षाओं के स्तर को ध्यान में रखते हुए टेस्ट लिए जाएँगे। इसी कड़ी में आज के सत्र के लिए पंजीकृत 15 सौ से अधिक विद्यार्थियों ने जोश व उत्साह से ओएमआर सीट पर टेस्ट दिया। 17 एवं 18 दिसंबर को सिविल सेवा स्तर पर करेंट अफेयर्स टेस्ट लिए जाएँगे। गौरतलब है कि इन प्राइज टेस्ट में प्रत्येक दिन के शीर्ष 50 रैंक विद्यार्थियों को 500 रुपये का नकद पुरस्कार एवं टॉप 10 विद्यार्थियों को स्पेशल ट्रीट के रूप में उत्कर्ष के सीईओ डॉ. निर्मल गहलोत एवं कुमार गौरव के साथ स्नेह भोज का अवसर प्राप्त होगा।

Related posts

Leave a Comment