व्यक्ति नहीं संगठन चुनाव लड़ेगा -गणेश केसरवानी

 प्रयागराज।भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी की अध्यक्षता में आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर महानगर के पदाधिकारियों की बैठक की गई जिसमें जिसमें प्रत्येक वार्डों के दावेदारों की रायशुमारी ली गई इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नगर निकाय का चुनाव संगठन की ताकत पर ही लड़ा जाएगा क्योंकि पार्षद का चुनाव व्यक्ति नहीं संगठन लड़ेगा इसलिए  हमें धरातल पर उतर कर पार्टी के विचारों को जिताना होगा और कमल खिलाना होगा और कहा कि हमारी पहचान सिर्फ और सिर्फ जीत से ही बनेगी  इसके लिए हमें पूरी ताकत लगाना होगा
      मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि बैठक में समर्थ बूथ, समर्थ पन्ना प्रमुख और समर्थ बूथ समिति का पुनः निरीक्षण करने का, और वार्ड स्तर पर भारतीय जनता पार्टी में विचार परिवार के वरिष्ठो की सूची, बनाने का निर्णय किया गया और महानगर के पदाधिकारियों को  तीन वार्डों को जिताने की जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय किया गया और सभी मोर्चा की महानगर स्तर की बैठक 15 दिसंबर को करने का निर्णय किया गया और 19 दिसंबर को आगामी कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय बैठक का निर्णय किया गया
     बैठक का संचालन कुंज बिहारी मिश्रा ने किया बैठक में प्रमुख रूप से वरुण केसरवानी, रमेश पासी, देवेश सिंह, राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल ,प्रमोद मोदी, राजू पाठक गिरजेश, मिश्रा राजेश सिंह पटेल शोभिता  श्रीवास्तव राजन शुक्ला, अनुपम मालवीय, सचिन जायसवाल शिखा रस्तोगी, संजय श्रीवास्तव रोहित पप्पू पांडे, राजेश सोनकर, मनोज कुमार कुशवाहा, राहिल हसन, महानगर एवं महानगर मोर्चा के सभी पदाधिकारी उपस्थित रह

Related posts

Leave a Comment