प्रयागराज। बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में दो दिवसीय मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज के मैदान में किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि अपर आयुक्त प्रयागराज प्रशासन मंडल प्रयागराज पुष्पराज सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन किया व कार्यक्रम का शुभारंभ किया।मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक श्री मती तनुजा त्रिपाठी व प्रयागराज जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बुके व मोमेंटो देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। स्वागत भाषण श्रीमती तनुजा त्रिपाठी द्वारा स्वागत भाषण किया गया। मुख्य अतिथि पुष्पराज सिंह ने बच्चों के प्रोत्साहन के लिए सर्वांगीण विकास के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की सराहना की।कार्यक्रम में शानदार रंगोली विकासखंड चाका के शिक्षकों द्वारा बनाई गई । दो दिवसीय मंडली क्रीडा प्रतियोगिता में समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव श्री दिव्य कांत शुक्ला द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजन कर किया गया । विशिष्ट अतिथि उप सचिव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं वु के सिंह व मुख्य अतिथि को मोमेंटो देकर मंडली सहायक शिक्षा निदेशक तनुजा त्रिपाठी ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने उपस्थित प्रतिभागियों, शिक्षकों व खेल अनुदेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों द्वारा जो अद्भुत कौशल का प्रदर्शन किया गया उससे अभिभूत होकर वर्षों पहले बेसिक शिक्षा प्रयागराज में जो नींव उन्होंने डाली थी वह बहुत ही मजबूत आधार के रूप में बन रही है,आज इसकी याद आ गई। बेसिक के बच्चों द्वारा जो शानदार बेहतरीन प्रदर्शन खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया इसके लिए सहायक शिक्षा निदेशक तनुजा त्रिपाठी के साथ-साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी बधाई के पात्र हैं। बच्चों द्वारा जो खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं ,उससे शारीरिक क्षमता के साथ-साथ बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है , उन्होंने कहा कि यही बच्चे हमारे देश का उज्जवल भविष्य है। बेसिक शिक्षा विभाग में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए हमारी उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार संकल्पित है कार्यक्रम का संचालन खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश मिश्र ने किया एवं आभार खंड शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र गिरी ने किया। कार्यक्रम में संचालन /आयोजन में प्रमुख भूमिका में राजीव त्रिपाठी एमडीएम प्रभारी प्रयागराज का रहा। कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव , शिव बहादुर यादव ,जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद पांडे , राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष कामतानाथ ,मंत्री जूनियर शिक्षक संघ राजेश पटेल, मंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिव शंकर सिंह सहित सभी विकास खंडों के अध्यक्ष , मंत्री उपस्थित रहे। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय रमेश सिंह, आकाश , सौरव, राजीव प्रताप सिंह, प्रज्ञा सिंह , शिव अवतार ,खेल शिक्षक बृजेश यादव, जिला व्यायाम शिक्षक आशुतोष मौर्या की आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका रही।शिक्षकों में नारायण सिंह, संजय शर्मा , वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसो के प्रदेश अध्यक्ष डा ज्ञान प्रकाश सिंह, प्रेम सिंह ,शत्रुघ्न ,गायत्री यादव, विनीत सिंह सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे। ओवरऑल चैंपियनशिप में प्रयागराज जनपद 473 अंक पाकर प्रथम रहा । 419 अंक पाकर कौशांबी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र ,शील्ड , मेडल प्रदान की गई। सभी प्रतिभागियों , शिक्षकों को स्वादिष्ट भोजन भी दिया गया। अंत में राष्ट्रगान व ध्वज अवतलन के साथ कार्यक्रम का सकुशल समापन हुआ। सादर, बेसिक शिक्षा विभाग प्रयागराज मंडल।
मण्डलीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता में प्रयागराज की टीम ने मारी बाजी
बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने किया अतिथियों का स्वागत
कौशाम्बी जिला रहा दूसरे स्थान पर, सम्मानित