प्रयागराज। लखनऊ के एस.आर ग्लोबल कालेज सीतापुर रोड में आयोजित प्रथम फिट इंडिया ओपन स्टेट टूर्नामेंट में प्रयागराज मण्डल चैम्पियन बन गया। खिलाड़ियों के प्रयागराज पहुंचने पर बुधवार को भव्य स्वागत किया गया।
प्रदेश भर के 500 से अधिक खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्ग की एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, योगा, क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, बास्केटबॉल तथा वॉलीबाल में कुल दस प्रतियोगिताओं में प्रयागराज मंडल के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रयागराज मण्डल की टीम मण्डल कोआर्डिनेटर आशुतोष सिंह, दिलीप सिंह फतेहपुर, खुर्शीद अली प्रतापगढ़ व सत्येंद्र कुमार पाल कौशाम्बी के नेतृत्व में 120 खिलाड़ियों के साथ प्रतिभाग किया। जनपद प्रयागराज से अनिमेष श्रीवास्तव, दीप प्रकाश गुप्ता, स्वाती सिंह, ललिता गौतम, सुधीश कुमार स्टीफन दास, पूनम गुप्ता, निशा निषाद व ऋषी पाल ने विभिन्न एथलेटिक्स इवेंट्स में कुल 9 गोल्ड, 11 सिल्वर व 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते।
प्रतापगढ़ से पूजा सिंह ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड, तीन सिल्वर व एक ब्रॉन्ज मेडल जीता। वही संजीत सरोज, जीतेन्द्र वर्मा, मानवेन्द्र द्विवेदी व अस्लामुद्दीन (3-3 गोल्ड मेडल के साथ व्यक्तिगत चैंपियन) अतुल कुमार, अरविंद सोनकर, उमेश सिंह, शशिकांत मिश्र, पूजा सिंह, बीना ने कुल मिलाकर 15 गोल्ड 8 सिल्वर व 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते। फतेहपुर जनपद से दिलीप सिंह, अतुल सिंह, शिवप्रताप सिंह, बबलू सोनी, स्वलक्षणा यादव, रंजना व नीतू ने कुल एक गोल्ड 10 सिल्वर व सात ब्रॉन्ज मेडल जीते। कौशाम्बी जनपद के मनमोहन चैहान ने जैवलिन व ट्रिपल जम्प में गोल्ड जबकि शॉटपुट में सिल्वर मेडल जीता। आशुतोष पाण्डेय ने 5000 मी. पैदल चाल में ब्रॉन्ज मेडल जीता। प्रयागराज मण्डल के चारों जनपदों के खिलाड़ियों ने कुल मिलाकर 27 गोल्ड 30 सिल्वर व 13 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर व्यक्तिगत खेलों में प्रदेश भर में सबसे ज्यादा अंक अर्जित किये।
टीम गेम्स में महिलाओं ने बाजी मारी व कप्तान प्रीती तिवारी के नेतृत्व में महिला क्रिकेट टीम प्रयागराज मण्डल आरती, श्रद्धा, सोनल, स्वाती, चित्रांसी, सुजाता, पूजा, बीना आदि के दम पर प्रदेश चैम्पियन बनी। जबकि कप्तान स्वलक्षणा यादव के नेतृत्व में महिला कबड्डी टीम रश्मि सिंह, रंजना, नीतू, ललिता, निशा, पूजा बीना के शानदार प्रदर्शन से बरेली मण्डल की टीम को फाइनल मुकाबले में पराजित करते हुए चैम्पियन बनी। पुरुष वर्ग में खुर्शीद अली के नेतृत्व वाली अनिकेत, रामबहादुर, पप्पू रमेश, दीनानाथ, विमल कुमार, शौष्ठव त्रिपाठी, सतीश सरोज, अभिषेक सरोज, राजीव सिंह व अजय कुमार की प्रयागराज मण्डल फुटबॉल टीम एक गोल के अंतर से उपविजेता रही। प्रयागराज पहुंचने पर खिलाड़ियों का वैचारिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.ज्ञान प्रकाश सिंह, राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल कोच मुकेश शुक्ला तथा जिला व्यायाम शिक्षक प्रयागराज लक्ष्मी सोनकर ने जोरदार स्वागत कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।