जर्मनी के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को हजारों पुलिस अधिकारियों ने सशस्त्र तख्तापलट की योजना बनाने वाले संदिग्ध घोर दक्षिणपंथी चरमपंथियों के खिलाफ छापेमारी की। ये चरमपंथी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहते थे। इस छापेमारी में 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इन संदिग्ध चरमपंथियों के खिलाफ हुई कार्रवाई में 3,000 अधिकारियों ने देश के 16 में से 11 राज्यों की 130 जगहों पर तलाशी ली। कार्रवाई में 22 जर्मन नागरिकों व एक रूसी समेत 3 अन्य को आतंकी गुट में सदस्यता के शक में गिरफ्तार किया गया।
संविधान को नहीं मानता समूह
जर्मनी के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी ने कहा, घोर दक्षिणपंथी चरमपंथी समूह हिंसक तख्तापलट की विचारधारा से प्रेरित था। इनके अनुयायी जर्मनी में युद्ध के बाद के संविधान को अस्वीकार करते हैं और चुनी हुई सरकार को गिराने का आह्वान देशभर में करते रहे हैं।