प्रयागराज। श्री काशी सुमेरु पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज त्रिदिवसीय रात्रिकालीन 11 बजे से विश्व में व्याप्त नकारात्मक शक्तियों को सकारात्मक शक्ति में परिवर्तित करने के लिए पराशक्ति का आवाहन करेंगे, जिससे विश्व में शान्ति स्थापित हो एवं विश्व युद्ध को टाला जा सके।
यह जानकारी उनके निजी सचिव स्वामी बृजभूषण दास जी महाराज ने देते हुए बताया है कि आज बुधवार को शंकराचार्य का माघ मेला स्थित अपने शिविर सेक्टर 5, ओल्ड जीटी मार्ग (ओल्ड जीटी मार्ग-तुलसी मार्ग चैराहा के पास) में आगमन हो गया। उनके शिविर पहुंचने पर शिष्यों एवं श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत एवं पूजन किया।
इस अवसर पर उनके कृपापात्र शिष्य सार्वभौम विश्वगुरू स्वामी करुणानन्द सरस्वती जी महाराज, निर्मोही अखाड़ा के स्वामी अन्जनी शरण दास जी महाराज, निजी सचिव स्वामी बृज भूषण दास जी महाराज, भदोही के कमल नयन तिवारी एवं पुजारी माधव प्रसाद दूबे, वाराणसी के राममूरत व्यास, मीरजापुर के विनोद त्रिपाठी, निशान्त मिश्र, सौरभ पाठक सहित अन्य शिष्य व श्रद्धालु उपस्थित रहे।