मुविवि में द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में 5 दिसंबर तक प्रवेश तिथि बढ़ी

प्रयागराज  । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के सत्र जुलाई  2022- 23 के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए प्रवेश की तिथि 5 दिसंबर 2022 तक बढ़ा दी गई है।  यह निर्णय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने अभी तक प्रवेश से वंचित रहे छात्रों की मांग के आधार पर लिया। कुलपति के इस निर्णय से प्रदेश के सुदूरवर्ती छात्र लाभान्वित होंगे।
प्रवेश प्रभारी डॉ ज्ञान प्रकाश यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुक्त विश्वविद्यालय मे ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 28 नवंबर को समाप्त हो चुकी थी। इसके बाद प्रदेश के विभिन्न अध्ययन केंद्रों में  नामांकित छात्रों के फोन घनघनाने लगे। प्रवेश से वंचित छात्रों ने प्रवेश तिथि बढ़ाने के लिए कुलपति के पास आवेदन पत्र आने लगे। छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कुलपति प्रोफ़ेसर सीमा सिंह ने 3 से 5 दिसंबर तक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में प्रवेश तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया।

Related posts

Leave a Comment