उधमसिंह नगर बना राज्य स्तरीय वॉलीबाल का चैम्पियन.

आजमगढ़ की टीम बनी उपविजेता।●
●विजेता टीम को इक्कीस हजार व उपविजेता को ग्यारह हजार का नगद पुरस्कार दिया गया।●
प्रयागराज: स्थानीय धनुपुर ब्लॉक के दमगड़ा गाँव में अनवार वॉलीबाल क्लब दमगड़ा के सौजन्य से डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन,प्रयागराज की देखरेख में डे एंड नाइट ” राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता ” संपन्न हुई। प्रतियोगिता में उद्घाटन समारोह के अवसर पर उपस्थित ब्लॉक प्रमुख हंडिया सुरेश मौर्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए सभी खिलाड़ियों को अपना आशीर्वचन दिया। प्रतियोगिता के खेले गए मैचों में स्टार क्लब उधमसिंह नगर ने आजमगढ़ जिले की टीम को 25 – 19 और 25 – 21 अंकों से, आतिफ क्लब आजमगढ़ ने सैफई जिले की टीम को 25 – 18 और 25 – 20 अंकों से, स्टार क्लब उधमसिंह नगर ने पुलिस क्लब प्रयागराज की टीम को 25 – 17 और 25 – 22 अंकों से, इस्टन रेलवे धनबाद ने सैफई जिले की टीम को 25 – 21 और 25 – 23 अंकों से, आजमगढ़ जिले की टीम ने पुलिस क्लब प्रयागराज की टीम को 22 -25, 25 – 16 और 25 – 21 अंकों से, आतिफ क्लब आजमगढ़ ने इस्टन रेलवे धनबाद की टीम को 25 – 21 और 25 – 19 अंकों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश की। उक्त राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच इस्टन रेलवे धनबाद और स्टार क्लब उधमसिंह नगर के बीच खेला गया। जिसमें स्टार क्लब उधमसिंह नगर ने इस्टन रेलवे धनबाद की टीम को 25 – 22 और 29 -27 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश की। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच आजमगढ़ जिला और आतिफ क्लब आजमगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें आजमगढ़ जिले की टीम ने आतिफ क्लब आजमगढ़ की टीम को 25 – 22 और 25 – 20 अंकों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। ततपश्चात प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्टार क्लब उधमसिंह नगर(उत्तराखंड) और आजमगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें स्टार क्लब उधमसिंह नगर ने आजमगढ़ की टीम को 25 – 22, 21 – 25 और 25 – 19 अंकों से हराकर राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। प्रतियोगिता में अल्ताफ अली, मुकेश शुक्ला, विकास बाल्मीकि व चाँद अख्तर ने रेफ़री व मो.शाहिद ने स्कोरर की भूमिका अदा की। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह वरिष्ठ समाजसेवी व ग्राम प्रधान दमगड़ा उदयराज यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को इक्कीस हजार रुपये का नगद पुरस्कार व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को ग्यारह हजार रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया। आयोजन समिति के संरक्षक अनवारुल हक ने आये हुए सभी अतिथियों को बैच व बुके प्रदान कर उनका स्वागत किया। उक्त अवसर पर अनवार अहमद, मो.कलीम, आयोजन सचिव अयान सिद्दिकी, मो.अहमद, तसलीम नूरी, मो.आतिफ, रणनामुल हक, मो.यूनुस, जैद नोमानी, उबैद अहमद आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। प्रतियोगिता को अच्छे ढंग से सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला वॉलीबाल संघ,प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने समस्त आयोजन समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts

Leave a Comment