माता तुलसी एवं भगवान शालिग्राम जी का विवाह संपन्न हुआ
===================
प्रयागराज।तुलसी विवाह महोत्सव समिति के तत्वाधान में समिति के अध्यक्ष किस भगवान केसरवानी के नेतृत्व में भगवान शालिग्राम जी का धूमधाम के साथ बारात निकाली गई और विधि-विधान और पूरे वैवाहिक संस्कार के अनुसार माता तुलसी शालिग्राम का विवाह संपन्न कराया गया बारात के पूर्व उन्होंने भगवान शालिग्राम को मुकुट पहनाकर बग्गी पर बैठाला और पूर्व पार्षद नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष सुशील यादव एवं पूर्व पार्षद विजय वैश्य एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने नारियल फोड़कर एवं बारात का रस्म निभा कर बारात को आगे बढ़ाया
बारात में हाथी घोड़ा बैंड ब्रास बैंड डीजे बैंड एवं ध्वज पताका के साथ भगवान लड्डू गोपाल जी की भव्य झांकी शामिल रही और यात्रा में शामिल भक्तगण झूमते नाचते गाते चल रहे थे
समिति के मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि बारात अपने परंपरागत यात्रा रानी मंडी बच्चा जी की कोठी से उठकर लोकनाथ, बहादुरगंज, रामभवन ,मुट्ठीगंज ,बांसमंडी टक्कर साहब का पुल से होते हुए ताराराम पीली संगत के प्रांगण में जाकर समाप्त हुई जहां पर विवाह की सभी रस्म निभाई गई
कार्यक्रम के संचालक समिति के महामंत्री बसंत लाल आजाद जी ने बारात का संचालन किया
बारात में प्रमुख रूप सेआचार्य संतोष मिश्रा, हरिओम साहू धर्मेंद्र केसरवानी राजेश केसरवानी , सारिका यादव,पप्पू कटरा,दाऊ दयाल गुप्ता ,सत्या जायसवाल ,गीता गुप्ता, उमा बघेल,अनीता राज ,रानी केसरवानी ,लता उपाध्याय, ममता मिश्रा मीना गुप्ता, प्रीति रावत,वजीर खान , चांदनी मेहरोत्रा, संतोष अग्रहरी, उमेश केसरवानी गोपाल जी केसरवानी सतीश चंद्र केसरवानी पार्षद सादिक लड्डू,एवं सैकड़ों भक्तगण शामिल रहे