प्रयागराज । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक यमुनापार व क्षेत्राधिकारी बारा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि० ऋतुराज सिंह मय पुलिस टीम द्वारा थाना मु0अ0सं0 129/022 धारा 147,148,149,34,324,352,506, 307, 34 भादवि में वाछित अभियुक्तों 1. कीमती पुत्र दादू भाई निवासी वार्ड नंबर 02 रावण टोला कस्बा व थाना शंकरगढ़ प्रयागराज 2. साजन धईकार पुत्र लुल्ली नि0- वार्ड नंबर 02 रावण टोला कस्बा व थाना शंकरगढ़ प्रयागराज 3. सचिन पुत्र भोला नि0- वार्ड नंबर 02 रावण टोला कस्बा व थाना शंकरगढ़ प्रयागराज 4. बुड्ढा बसल पुत्र लुल्ली निवासी वार्ड नंबर 02 रावण टोला कस्बा व थाना शंकरगढ़ प्रयागराज को दिनांक 03:11.2022 को सेन नगर तिराहा कस्बा शंकरगढ़ थाना क्षेत्र शंकरगढ़ से गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:
1. कीमती पुत्र दादू भाई निवासी वार्ड नंबर 02 रावण टोला कस्बा व थाना शंकरगढ़ प्रयागराज 2. साजन धईकार पुत्र लुल्ली नि0- वार्ड नंबर 02 रावण टोला कस्बा व थाना शंकरगढ़ प्रयागराज 3. सचिन पुत्र भोला नि०- वार्ड नंबर 02 रावण टोला कस्बा व थाना शंकरगढ़ प्रयागराज 4. बुड्ढा असल पुत्र लुल्ली निवासी वार्ड नंबर 02 रावण टोला कस्बा व थाना शंकरगढ़ प्रयागराज
गिरफ्तार करने वाली टीम:
1. उ0नि० ऋतुराज सिंह, उ0नि0 अजीत कुमार वर्मा थाना शंकरगढ प्रयागराज
2. का0 बलिराम सिंह, का0 अनीष कुमार, का० शशिकान्त यादव थाना शंकरगढ़ प्रयागराज ।