महिला अस्पताल अमिलिया तरहार में डॉ पुनीत कुमार तैनात हुए

ग्रामीणों ने सांसद व विधायक तथा सीएमओ के प्रति आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया
लालापुर/प्रयागराज।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ के अंतर्गत राजकीय महिला अस्पताल अमिलिया तरहार में डॉ पुनीत कुमार तैनात हुए और फार्मासिस्ट भी भेजें गए।
         ज्ञातव्य हो कि लालापुर क्षेत्र के महिला चिकित्सालय में निर्माण के समय से ही चिकित्सक की नियुक्ति नहीं हो सकी थी। कई वर्षों से चिकित्सालय बन कर तैयार था,किंतु डाक्टर की नियुक्ति न होने के कारण अस्पताल बंद था।ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित थे। इस मामले में भाजपा नेता व पूर्व जिला मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी और विधायक डॉ वाचस्पति को समस्या के बारे में कई बार अवगत कराया। सांसद और विधायक के अथक प्रयास से सीएमओ प्रयागराज डॉ नानक शरण ने अमिलिया तरहार में डॉक्टर की तत्काल नियुक्त कर दी गई है। डॉक्टर नियुक्त किए जाने पर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है,ग्रामीणों ने सांसद व विधायक तथा सीएमओ के प्रति आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया है।
        डॉक्टर तैनाती की खबर सुनते ही भाजपा नेता दिनेश तिवारी, प्रधान अमिलिया तरहार देवेंद्र उपाध्याय, बीडीसी सुमन शुक्ला,प्रधान शंकर लाल पाण्डेय,प्रधान सूरज शुक्ला, प्रधान रमा देवी,वीरेंद्र पाण्डेय,गोविंद देव पाण्डेय, शैलेन्द्र पाण्डेय, शेष मणि द्विवेदी, मनोज शुक्ला, पुष्पा देवी, सावित्री देवी निषाद, सरोज भारतीया, चंद्रकली शुक्ला, प्रधान राजू पाण्डेय, अरविंद पाण्डेय आदि ने आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts

Leave a Comment