अपनी फिल्म धाकड़ के फ्लॉप होने पर कंगना रनौत ने दी सफाई

कंगना रनौत ने अब तक कई एक्टर्स को उनकी फिल्मों के ना चलने पर ट्रोल किया गया था। अब जब कंगना से उनकी फिल्मों का ना चलने पर उनका रिएक्शन मांगा तो उन्होंने माना कि हां उनकी फिल्में फ्लॉप हुई हैं और उन्होंने इसकी वजह भी बताई है। बता दें कि कंगना की फिल्म धाकड़ फ्लॉप हुई थी। कंगना ने कहा कि अब इससे उन्हें दर्शकों के माइंडसेट का समझ आ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को अब भारतीय जड़ के बारे में समझ आ रहा है। बता दें कि कंगंना की फिल्म धाकड़ को रजनीष घई ने डायरेक्ट किया है जो 20 मई को रिलीज हुई थी। फिल्म की शुरुआत ही काफी धीमी शुरू हुई थी। वहीं जब फिल्मों को दर्शकों द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला तो फिल्मों को थिएटर से जल्द निकाल दिया था।

बता दें कि इससे पहले कंगना कई बार अपनी फिल्म को डिफेंड करती नजर आईं। लेकिन अब कंगना ने खुद मान लिया कि उनकी फिल्म को पूरा रिस्पॉन्स मिला। तो कंगना से जब बॉलीवुड फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर ना चलने के बारे में पूछा गया तो कंगना ने आज तक से बात करते हुए कहा, ‘फिल्मों को लेकर काफी अलग-अलग तरह से एनालाइस किया है। अगर आप हिट फिल्मों को देखें तो उसमें भारतीय रूट्स हैं। कंतारा को देखें, इन फिल्मों में इंडिया को माइक्रो लेवल पर दिखाया गया जिसमें डिवोशन और आध्यात्मिकता है।’

क्या है वजह

कंगना ने आगे कहा, ‘बॉलीवुड भारतीय कल्चर से काफी दूर चला गया है। वेस्टर्न फिल्मों को बनाने के ट्रेंड में मुझे लगता है कि लोग फिल्मों से कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं। मेरी भी इस साल एक फिल्म नहीं चली है। उससे भी मुझे यही सीख मिली कि शायद बहुत ही वेस्टर्न करेक्टर था जिसे लोग पहचान नहीं पाए।’कंगना की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह अब इमरजेंसी फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह इंदिरा गांधी का रोल निभाएंगी। इसके अलावा वह तेजस में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में वह महिला इंडियन एयर फोर्स पायलट के किरदार में नजर आएंगी। वहीं बतौर प्रोड्यूसर उनकी फिल्म टीकू वेड्स शेरू रिलीज होगी जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर लीड रोल में हैं।

Related posts

Leave a Comment