सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में दो बम ब्लास्ट, कई लोगों की मौत

सोमालिया की राजधानी राजधानी मोगादिशु में शनिवार को एक सरकारी कार्यालय के करीब दो धमाकों में कई लोगों की मौत हुई है। बताया गया है कि जिस जगह धमाके हुए वहां भारी भीड़ जुटी थी।

सोमालिया की न्यूज एजेंसी ने पुलिस प्रवक्ता सादिक डोदिशे के हवाले से कहा कि दो कारों में लगाए गए बमों में धमाका हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटनास्थल पर कई शव देखे गए। धमाके में मारे गए लोगों में लगभग सभी आम नागरिक हैं। मृतकों में कई लोग सार्वजनिक वाहनों में यात्रा कर रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, दूसरा ब्लास्ट एक रेस्त्रां के बाहर हुआ। एंबुलेंस सेवा के निदेशक ने बताया कि कई घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और मौके से कई शव लाए गए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी संगठन ने नहीं है। हालांकि, चरमपंथी संगठन अल-शबाब शहर को निशाना बनाता रहा है।

मोगादिशु में धमाके की टाइमिंग भी चौंकाने वाली है। दरअसल, सोमालिया के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उग्रवाद का मुकाबला करने के लिए राजधानी में ही बैठक कर रहे थे। इसमें खासकर अलकायदा से जुड़े अल-शबाब समूह से निपटने पर चर्चा की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment