डेंगू पीडितों की मदद के लिए 17 शिक्षकों ने किया रक्त दान

प्रयागराज। डीएम संजय कुमार खत्री की आह्वान पर बीएसए प्रवीण कुमार  तिवारी के मार्ग दर्शन में शिक्षकों ने डेंगू पीडितों की मदद के लिए आज बेली अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त दान किया। इस दौरान 47 शिक्षकों ने रक्त दान के लिए पंजीकरण कराया जबकि 17 ने रक्त दान किया। उच्च प्राथमिक विधालय करनाईपुर के 53 वर्षीय सहायक राधेश्याम यादव और उनके बेटे उपदेश यादव ने रक्तदान किया। बीएसए प्रवीण कुमार सिंह ने रक्त दान करने वाले शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस अवसर पर सैदाबाद के खण्ड शिक्षाधिकारी अखिलेश यादव, विश्व नाथ प्रजापति,  अनिल त्रिपाठी, नागेंद्र मौर्य, एसपी सिंह सहित अन्य शिक्षक / शिक्षिकाएं और बेली अस्पताल के डा हेमंत शुक्ल सहित अन्य लोग थे।

Related posts

Leave a Comment