प्रयागराज। सर्वप्रथम हमें अपने भीतर उस शिक्षक के गुण को विकसित करने की आवश्यकता है जो हमारे अन्दर ऐसे गुणों का विकास करे, जिससे बच्चे हमें आदर्श शिक्षक के रूप में देंखें। इसके अंतर्गत शिक्षकों को शिक्षण शास्त्र से जुड़े विभिन्न आयामों पर प्रशिक्षित किया जायेगा तथा यह कार्यक्रम विद्यार्थी केंद्रित शिक्षण प्रक्रिया पर बल देगा एवं सीखने के प्रतिफल को बढ़ाने के लिए नये आयाम स्थापित करेगा।
यह बातें एनसीईआरटी, नई दिल्ली के प्रो. सरोज यादव ने भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शैक्षिक गुणवत्ता के उन्नयन हेतु ‘निष्ठा’ कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश में सोमवार को सीमैट में आठवें चक्र का शुभारम्भ के दौरान शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत होने वाली सभी गतिविधियों से प्रतिभागियों को परिचित कराया तथा अवगत कराया कि यह माॅड्यूल कुल 12 खण्डों में विभाजित है, जो शिक्षकों को उन सभी आयामों से परिचित करायेगा जो उनके शिक्षण हेतु अति आवश्यक हैं।
राज्य शैक्षिक प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट), प्रयागराज प्रशिक्षण अधिकारी प्रभात कुमार मिश्रा ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम हमारे प्रदेश के सभी पांच लाख 76 हजार प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के इस चक्र में प्रतापगढ़, रायबरेली, हमीरपुर, जालौन, प्रयागराज, झांसी, महोबा, फतेहपुर से कुल 230 के.आर.पी प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रभात कुमार मिश्रा ने प्रतिभागियों की ओर से विश्वास दिलाया कि हमारे सभी प्रतिभागी निदेशक की आशा पर खरे उतरेंगे और कार्यक्रम के उद्देश्यों को सफल करेंगें।
डाॅ. अमित खन्ना विभागाध्यक्ष (एमआईएस) सीमैट ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमें शिक्षकों पर निष्ठा और विश्वास रखना होगा तभी हम बेहतर गुणवत्तायुक्त शिक्षा की आशा कर सकते हैं। उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए यह भी कहा कि अभी तक हमारे प्रशिक्षण कुछ शिक्षकों तक सीमित रहते थ,े परन्तु यह निष्ठा कार्यक्रम हमारे समस्त शिक्षकों को आधारभूत विषयों की जानकारी उपलब्ध कराने में सक्षम होगा। इस अवसर पर प्रो. पवन सुधीर एनसीईआरटी नई दिल्ली, प्रो. ए.डी तिवारी एनसीईआरटी नई दिल्ली, डाॅ.गुलफाम (समन्वयक) एनसीईआरटी नई दिल्ली, डाॅ. मामूर अली, एनसीईआरटी नई दिल्ली, डाॅ.कल्पना मस्की एनसीईआरटी भोपाल, रमेश सिंह प्राचार्य डायट प्रयागराज, पवन सावंत, सरदार अहमद, डाॅ.अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, बी.आर आबिदी एवं विप्लव प्रताप सिंह आदि अतिथिगण उपस्थित रहे।