600 रुपये की साड़ी पहन कंगना रनौत बोलीं- ‘लोकल को करें सपोर्ट’

कंगना रनौत इस वक्त अपनी अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ में व्यस्त हैं। कंगना की फिल्म ‘धाकड़’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही जिसके बाद अब उन्हें एक हिट की जरूरत है। डीवा कही जाने वालीं कंगना अपने फैशन सेंस से सभी को प्रभावित करती हैं। उनका एयरपोर्ट लुक अक्सर वायरल होता रहता है। आमतौर पर कंगना एयरपोर्ट पर इंडियन ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आती हैं। इस बार अभिनेत्री ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि उन्होंने महज 600 रूपये की साड़ी पहनी है।

कंगना ने वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरीज पर साझा की है। उन्होंने ग्रीन कलर की साड़ी पहनी है जिस पर ब्लैक बॉर्डर है। उन्होंने बालों को खुला रखा है और चश्मा लगाया हुआ है। कंगना ने बताया कि उन्होंने कोलकाता से 600 रुपये की साड़ी ली है। उन्होंने Lady Dior का बैग ले रखा है, भारत में जिसकी कीमत 3.5 लाख रुपये है।

लोकल को सपोर्ट करने की अपील

कंगना ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘इस साड़ी को मैंने  कोलकाता से 600 रुपये में खरीदा… स्टाइल अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स की गुलाम नहीं है। अति राष्ट्रवादी बनें, खुद अपना प्रचार करें… आपके हर एक्शन से इस देश को फायदा पहुंचना चाहिए… आप लोकल चीजें खरीदें इससे कई परिवारों की मदद होगी… वोकल फॉर लोकल। जय हिंद।‘

Related posts

Leave a Comment