महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की शहादत सदैव प्रेरणा देती रहेगी-प्रो0 रीता बहुगुणा
प्रयागराज ।आजाद पार्क से स्वतंत्रता आन्दोलन का गहरा रिश्ता रहा है। मैं आजाद हूं, आजाद रहूंगा और आजाद ही मरुंगा का नारा देने वाले महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की शहादत सदैव प्रेरणा देती रहेगी।यह बातें सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने कहीं। वह शुक्रवार को आजाद पार्क में चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के समक्ष समदरिया स्कूल दांदूपुर के बच्चों द्वारा आयोजित दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं।
प्रो0 जोशी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की परिकल्पना में भावी भारत को सफल बनाने तथा बच्चों में अंतर्निहित शक्ति को जागृत कर सकारात्मक सोच विकसित करना है। अपनी पाठ्य पुस्तकों में राष्ट्रीय आंदोलन से जुड़ी घटनाओं को पूर्ण मनोयोग से पढ़ने और उनसे सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने बच्चों के प्रयासों की खूब सराहना की और भविष्य में प्रगति के लिए नुस्खे भी सुझाए। विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र पाठक ने चंद्रशेखर आजाद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चंद्रशेखर आजाद 12 साल की उम्र से ही देश में आजादी लाने के लिए संकल्प ले लिया था और 25 वर्ष में ही प्रयागराज में शहादत हो गए थे।प्रयागराज प्रेरणा की भूमि है।
पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत सुबह 8:00 बजे से आजाद पार्क में पहुंची समदरिया स्कूल के लगभग 100 बच्चों के भ्रमण दल ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। प्रार्थना सभा एवं योगाभ्यास के साथ-साथ विविध प्रकार के खेलों का आयोजन रोचक रहा।वहीं पब्लिक लाइब्रेरी, विक्टोरिया टावर ,गंगानाथ झा संस्कृत संस्थान के अलावा संग्रहालय की वीथिका में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक विरासतों का भी छात्रों द्वारा सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। सायंकाल में आयोजित बाल सभा एवं चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के समक्ष कादंबरी द्विवेदी द्वारा संयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां सराहनीय रही।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी,विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र पाठक, दिनेश तिवारी व अन्य गणमान्य लोगों के साथ सभी छात्रों ने मोमबत्ती जलाकर आजाद प्रतिमा में शहीद चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
अतिथियों का स्वागत निदेशक डॉक्टर मणि शंकर द्विवेदी ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ अर्जुन ने आभार ज्ञापन प्रधानाचार्य रीना पांडे ने किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी, अधिवक्ता अभिषेक शुक्ला, डॉ सुनीता खरे,डॉ बबली द्विवेदी,डॉ विमला मिश्रा,पीके तिवारी,डॉ अंबिका पांडे, कामतानाथ, रामाश्रय सिंह, सुभाष शुक्ल, शालनी जायसवाल, नीतू सिंह, काजल यादव आदि उपस्थित रहे।