प्रयागराज। ओम नमः शिवाय आश्रम गऊघाट (ईसीसी के पीछे) में भगवान श्री राम और भगवान भरत के मिलाप का कार्यक्रम 27 अक्टूबर दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगा। इस दौरान प्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान श्रीराम और भगवान भरत के मिलाप कार्यक्रम में शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। पूज्य गुरुदेव ने बताया कि करीब 50 वर्ष से आश्रम की ओर से भगवान श्रीराम और भगवान भरत के मिलाप का कार्यक्रम आश्रम में हो रहा है इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। उन्होंने बताया कि भरत मिलाप कार्यक्रम के दौरान 11 कुंतल गुलाब और गेंदा के पुष्पों की वर्षा भगवान श्री रामचन्द्र, माता जानकी, भगवान लक्ष्मण, भगवान भरत और शत्रुघ्न सहित उनके परिजनों के ऊपर होती है । उन्होंने कहा कि भरत मिलाप कार्यक्रम के बाद विशाल भंडारा होता है जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं। पूज्य गुरुदेव ने बताया कि यह हमारी सनातन संस्कृति है कि लोग एकता, भाईचारे, परिवार और संबंधों का बड़ी कुशलता से निर्वहन करते हुए एक – दूसरे का पूरा सहयोग करते हैं । भगवान श्री रामचंद्र जी ने वनवास से लौटने के बाद जिस तरह से भगवान भरत सहित सभी परिजनों से मिलाप किया उसको देख कर के देवी – देवता, यक्ष, गंधर्व ही नहीं नर-नारी और उनके परिजन की भी आंखों में आंसू आ गए कि भगवान श्रीराम के मन में किसी के प्रति कोई द्वेष और ईष्या नही है बल्कि वह सभी से समान रूप से प्रेम करते है लेकिन भरत के लिए उनके मन में विशेष श्रद्धा और अपनत्व है।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...