हर बूथों पर कमल खिलाएंगे – सुब्रत पाठक
==================
===================
प्रयागराज।भाजपा काशी क्षेत्र की नगर निकाय की वृहद बैठक जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई बैठक के मुख्य अतिथि *उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य* ने कहा कि आगामी नगर निकाय के चुनाव में सपा बसपा कांग्रेस के लोग बुरी तरह परास्त होंगे और कमल खिलेगा और मोदी जी और योगी जी को नगर निकाय का चुनाव जीतकर उन्हें हम विजय सौगात देंगे उन्होंने कहा कि आज देश में प्रदेश में जिला पंचायत सहकारी समितियों में भाजपा कार्यकर्ताओं के बल पर भाजपा का परचम लहर रहा है उन्होंने कहा कि दिल्ली और लखनऊ के खजाने से नगर निकाय क्षेत्र चमकेगा और दमकेगा और नगरीय इलाके में सुशासन स्थापित होगा
इस अवसर पर बैठक के *मुख्य वक्ता क्षेत्रीय प्रभारी एवं भाजपा सांसद सुब्रत पाठक* ने कहा कि हम हर वार्डो और हर बूथों पर कमल खिलाएंगे उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर चुनाव पूरी रणनीति के अनुसार लड़ती है और कार्यकर्ता उस रणनीति को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत के साथ लगता है तब भाजपा का परचम लहराता है उन्होंने कहा कि हमें नगर निकाय के मतदाताओं के मध्य जाना है मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाताओं का वोटर लिस्ट में नाम अंकित कराना है और हर मोहल्ले और गली की टोली बनाकर जनता के बीच जनसंपर्क करना है और कहा कि हर कार्यकर्ता इस विश्वास के साथ अपने गली मोहल्ले में एवं अपने क्षेत्र में भाजपा का झंडा गाडें जैसे कि उसका क्षेत्र ही पूरा भारत है
बैठक के विशिष्ट अतिथि *प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य* जी ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर भाजपा का कमल देश प्रदेश और हर गली मोहल्ले में जब खिलता है तो दुनिया में भारत और भारत की संस्कृति का परचम लहराता हुआ दिखाई पड़ता है तब हर एक भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा होता है
इस अवसर पर भाजपा महानगर के अध्यक्ष *गणेश केसरवानी* ने आए हुए सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं अंग वस्त्रम पहना कर स्वागत व अभिनंदन किया
*मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी* ने बताया कि बैठक का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी के सचित्र पुष्प अर्पित कर वंदे मातरम के गीत के साथ किया गया तथा बैठक में करणीय कार्यों पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए मतदाता सूची के अनुसार पन्ना प्रमुख हर गली मोहल्ले का टोली प्रमुख बनाने का निर्णय किया गया
बैठक का *संचालन काशी क्षेत्र के महामंत्री सुशील पाठक ने एवं समापन क्षेत्रीय महामंत्री संतोष पटेल ने किया*
बैठक में प्रमुख रूप से कैबिनेट मंत्री दयाशंकर मिश्र, गिरीश यादव, संजीव गौड , राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी भाजपा प्रदेश मंत्री मीना चौबे, अनामिका चौधरी, क्षेत्र सहसंयोजक उदय प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह संयोजक निकाय चुनाव विपिन पाठक, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, जिला अध्यक्ष गंगा पार अश्वनी दुबे यमुनापार विभव नाथ भारती, एवं काशी क्षेत्र के सभी जिलाध्यक्ष जिला प्रभारी नगर निकाय चुनाव के प्रभारी, संयोजक उपस्थित रहे