करवा चौथ पर श्रृंगार के सामान से सजी बाजार

 प्रयागराज । करवा चौथ के मद्देनजर स्थानीय कस्बे में महिलाओं ने खरीददारी शुरू कर दी है पिछले कई दिनों से करवा चौथ के सामान से बाजार गुलजार है । लेकिन बुधवार को खरीदारी के लिए बाजार में ज्यादा रौनक दिखाई पड़ी ब्यूटी पार्लर गिफ्ट कॉर्नर ज्वेलर्स शॉप चूड़ी कपड़ा मार्केट के अलावा करवा और पूजा अर्चना की सामग्री खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ देखने को मिली मुख्य हनुमान चौराहा स्थित जेठवारा मार्ग पर लगी रंग बिरंगी करवा चौथ सामग्री की दुकानें छटा बिखेर रही है। इस बार 13 अक्टूबर को करवा चौथ का त्यौहार मनाया जा रहा है पति की दीर्घायु के लिए सुहागीने करवा चौथ का व्रत रखती हैं करवा चौथ को लेकर महिलाएं पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है। वही दुकानदार विष्णु केसरवानी ने बताया कि करवा चौथ को लेकर खरीददारी के लिए महिलाओं में इस बार उत्साह ज्यादा देखने को मिल रहा है बाजार में मेटल के कड़े ज्यादा पसंद किए जाते रहे हैं लेकिन इस बार महिलाओं में कांच के कड़े पहली पसंद बने हैं।

Related posts

Leave a Comment