करमा के चकिया गांव में कुएं में गिरने से पिता पुत्र की मौत

प्रयागराज।
घूरपुर थाने की करमा चौकी क्षेत्र के करमा ग्राम पंचायत के चिल्ली चकिया मजरे में कुएं में गिरने से पिता पुत्र की मौत हो गई जबकि परिवार के एक यवक की हालत गंभीर है। गांव का पचास वर्षीय चंदन भारतीया मेहनत मजदूरी करके परिवार का खर्च चलाता है। सोमवार की शाम वह घर आया तो नशे में था जिससे घर मे देर रात तक विवाद हुआ। सुबह फिर कुछ बातें हुईं तो वह पास के एक पुराने कुएं में कूद गया। उसे बचाने उसका बेटा आशीष भी कुएं में कूद गया। जब कुछ देर तक कुएं में कोई हलचल नहीं हुई तो चंदन का भतीजा भी उन्हें बचाने कुएं में उतर गया। सुबह सुबह मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सीओ करछना, एसओ घूरपुर व चौकी इंचार्ज करमा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फायर ब्रिगेड व एसडीआरएफ टीम को बुलवाया। काफी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला गया तो चंदन व उसके बेटे आशीष की मौत हो चुकी थी। रामा को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक चंदन के चार लड़के हैं। आशीष उनका तीसरे नंबर का पुत्र था।

Related posts

Leave a Comment