झलवा राजरूपपुर और चकिया दशहरे में सजाई गई झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र बनी रही

प्रयागराज ।झलवा राजरूपपुर और चकिया में रामदल ऐरावत की झांकी के साथ दशहरे में सजाई गई झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र बनी रही। दशहरे के मेले को देखने के लिए शाम से देर रात तक लाखों की भीड़ ने आनंद का लुप्त उठाया। मेले में आकर्षक झांकियों में झलवा की तरफ से ऐरावत यात्रा आगे आगे हनुमान की मूर्ति,राधा कृष्ण की झांकी, सुदामा की झांकी तथा चकिया की तरफ से गणेश वंदना, काली तांडव, शिव तांडव, दुर्गा द्वारा महिषासुर वध विशेष आकर्षण का केंद्र बनी रही।इससे पहले फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल ,महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी तथा सेनानायक प्रताप गोपेन्द्र आईपीएस ने विधि विधान के साथ पूजन कर मेले का शुभारंभ किया। 24 स्थानों पर स्वागत के मंच बनाए गए थे। जहाँ पर फूल मालाओं से वर्षा हो रहे थे।बच्चे महिलाएं पुरुष झूले आदि के साथ झूला झूल रहे है जगह जगह विभिन्न प्रकार के दुकानों में सजावट को देखकर मंत्र मुग्ध हो रहे है।रोशनी के प्रकाश से लगता था कि रात नहीं दिन है।पुलिस प्रशासन हर व्यक्ति पर नजर रखें हुए थे।पुलिस लोगों का सहयोग भी कर रही थी। आगे आगे विजयादशमी सौहार्द्र मेला ट्रस्ट के अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा चल रहे थे।हर मंच पर पहुँच लोगों का उत्साह बढ़ा रहे है।
              इस मौके पर महामंत्री जी पी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लेखराज सिंह,चंद्र भूषण सिंह पटेल,मनोज श्रीवास्तव, लोकनाथ सिंह पटेल,अनूप श्रीवास्तव, रामलोचन साहू, डॉक्टर सूर्यपाल,धर्मेंद्र केसरवानी,अजय राय,सुरेश केसरवानी, अफजल, बृजेश सोनकर, प्रकाश चंद शुक्ला, संजय द्विवेदी,संजय यादव,शनी शुक्ला, सुनील यादव,मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी,पार्षद अखिलेश सिंह, मिथिलेश सिंह,अनिल भारतीया, विनोद वर्मा आदि अध्यक्ष के साथ चल रहे थे।

Related posts

Leave a Comment